मुरादाबाद

कारोबारी की हत्या करने आए दो सुपारी किलर को एनकाउंटर में पुलिस ने गोली मारकर किया पस्त

खास बातें-
मुरादाबाद जिले के कटघर थाना क्षेत्र स्थित पंडित नगला गांव में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़
पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान हिस्ट्रीशीटर अजीम और खालिद को मारी गोली
डेढ़ लाख रुपये की सुपारी लेकर कारोबारी की हत्या करने जा रहे थे बदमाश

मुरादाबादAug 07, 2019 / 03:11 pm

lokesh verma

मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश में लगातार बदमाशों की धरपकड़ जारी है। लगातार हो रहे एक के बाद एक एनकाउंटर से बदमाशों में खौफ पैदा हो गया है। बदमाश या तो अब प्रदेश छोड़ रहे हैं या फिर जेल में आत्मसमर्पण करने को मजबूर हैं। ताजा मामला कटघर थाना क्षेत्र के पंडित नगला गांव का है। जहां पुलिस ने मुठभेड़ में संभल के हिस्ट्रीशीटर आजिम और खालिद को पकड़ा है। पैर में गोली लगने से घायल दोनों बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए बदमाश डेढ़ लाख की सुपारी लेकर किसी कारोबारी की हत्या करने के इरादे से आए थे। पकड़े गए बदमाश बड़े ही शातिर किस्म के बदमाश बताए जा रहे हैं। जिन पर लगभग दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज है।
यह भी पढ़ें

BJP विधायक के बिगड़े बोल, कहा- अब कश्मीर की गोरी-गोरी लड़कियों से करो शादी, देखें VIDEO-

दरअसल, मामला मुरादाबाद जनपद के कटघर थाना क्षेत्र के पंडित नगला का है। जहां पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर अजीम और खालिद संभल जनपद के रहने वाले हैं और बड़े ही शातिर किस्म के बदमाश बताए जा रहे हैं, जिन पर लगभग दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस पकड़े गए बदमाशों की लंबे समय से तलाश कर रही थी। बुधवार को जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने गस्त के दौरान बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान घेर लिया। इसके बाद पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर फायरिंग हुई।
यह भी पढ़ें

आजम खान के करीबी रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के ठिकानों पर पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी

मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को गोली लग गई।इस एनकाउंटर में संभल के बहजोई थाना क्षेत्र के मझोला निवासी बदमाश अजीम और चंदौसी थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर निवासी खालिद घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के पास से दो तमंचे, कई जिंदा कारतूस और एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की है। एसपी सिटी अंकित मित्तल ने बताया कि दोनों हिस्ट्रीशीटर है। दोनों पर कई थाना क्षेत्रों में मुकदमे भी दर्ज हैं। वह किसी कारोबारी की हत्या के इरादे से यहां आए थे।
यह भी पढ़ें

ऑपरेशन ऑल आउटः पुलिस ने किया दो बड़े गैंग का खुलासा, 9 बदमाश गिरफ्तार, देखें वीडियो-

Hindi News / Moradabad / कारोबारी की हत्या करने आए दो सुपारी किलर को एनकाउंटर में पुलिस ने गोली मारकर किया पस्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.