करीब 30 साल पहले मुरादाबाद के चक्कर की मिल्क निवासी हाजी मुकीब किन्नरों में शामिल होकर अगवानपुर में बस गए थे। बताया जा रहा है कि किन्नर बन चुके हाजी मुकीब की अगवानपुर में काफी संपत्ति है और किन्नर बन चुके हाजी मुकीब की मौत के बाद उनके अंतिम संस्कार को लेकर किन्नरों और मुकीब के परिवार के बीच विवाद हो गया था।
काफी विवाद के बाद आखिरकार मुकीब को दफना दिया गया। दफनाने के बाद किन्नर समुदाय उनका मकान और संपत्ति किन्नरों को देने की मांग कर रहा था। लेकिन उनके परिवार वाले उनकी संपत्ति नहीं दे रहे थे। शनिवार को इसी बात को लेकर किन्नरों और मुकीब के परिवार के बीच कहासुनी हो गई और फिर मुकीब के परिवार ने किन्नरों पर हमला कर दिया जिसमें कई किन्नर घायल हो गए।