महिला सिपाही सिविल कपड़ों में थी
मुरादाबाद के चक्कर की मिलक में किराये के मकान में रहने वाली महिला सिपाही ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बीती 30 नवंबर को वह किसी काम से अपने मकान मालिक के पास जा रही थी। महिला सिपाही सिविल कपड़ों में थी। इस बीच बाइक सवार इरफान निवासी पुराना आरटीओ चक्कर की मिलक और सालिम निवासी समोसे वाली गली चक्कर की मिलक आए और अपनी बाइक महिला सिपाही के आगे लगाकर अश्लील हरकतें करते हुए बोले की हमारी बाइक बंद हो गई है, आप इसे चालू कर दो। दो आरोपी गिरफ्तार
महिला सिपाही ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने महिला सिपाही के मुंह पर थप्पड़ मार दिया और जिसके बाद दोनों आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पीड़िता को मारपीट कर नाली में गिरा दिया। इस दौरान नईम नाम के आरोपी ने महिला सिपाही के साथ अश्लीलता भी की। बाद में नईम की बहन ने भी पीड़िता के साथ मारपीट की। इस दौरान कुछ लोगों ने आरोपियों को बताया कि पीड़िता पुलिस में है तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। मारपीट में महिला सिपाही के काफी गम्भीर चोट आई थीं। तो वहीं, आज मंगलवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।