पुलिस ने शिवम के पिता देवराज सिंह की तहरीर पर अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। क्षेत्र के गांव जयनगर निवासी रमन अपने दोस्त शिवम और गांव के रचित के साथ पर्दे पर रामलीला दिखाने का कार्य करते थे। रविवार की रात क्षेत्र के गांव दूल्हापुर में रामलीला दिखाने गए थे।
यहां रामलीला दिखाने के बाद देर रात जब लौटने की तैयारी कर रहे थे तो देखा शिवम की बाइक में पंक्चर था। इस पर शिवम और रमन ने रचित की बाइक ले ली और वहां से निकल गए। रचित पंक्चर बाइक को लेकर उनके पीछे निकला। रात लगभग एक बजे सुरजननगर-जसपुर मार्ग पर गांव मड़ैया के मोड़ के पास शिवम और रमन की बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।