बड़ी खबर: यूपी में फिर मॉब लिंचिंग, चोरी के शक में युवक को पीट-पीटकर बेरहमी से मार डाला
इस तरह रहेगा प्लान
1-काशीपुर/ठाकुरद्वारा की तरफ से आने वाली प्राईवेट बसें काशीपुर तिराहा तक आयेगी और वही से वापस जायेगी।
2-स्वार टाण्डा से आने वाली प्राईवेट बसें भी काशीपुर तिराहा की आयेगी और वही से वापस जायेगी।
3-सम्भल/बिलारी से आने वाली प्राईवेट बसें ट्रान्सपोर्ट नगर तक आयेगी एवं वही से वापस जायेगी।
4-दिल्ली रोड पर अमरोहा की तरफ से आने वाली मिनी बसें चौधरी चरण सिंह चौक तक आयेगी एवं वही से वापस जायेगी
5-कॉठ रोड से आने वाली प्राईवेट बसें किला तिराह (नई तहसील) तक आयेगी एवं वही से वापस जायेगी।
6- रामपुर से मुरादाबाद की ओर आने वाले वाहन वाया शाहाबाद, बिलारी, कुन्दरकी होते हुये अस्थाई बस स्टैण्ड पंडित नंगला बाइपास कटघर पहुंचेगे तथा इसी मार्ग से वापस होकर रामपुर जायेगें।
बच्चे को कार में बंद कर भूल गए मां-बाप, पुलिस ने ऐसे बचाई जान
इतने दिन तक रहेगी व्यवस्था
यहां बता दें कि रूट डायवर्जन का प्लान कांवड़ यात्रा के साथ ही शुरू हो गया था। लेकिन शहर में सबसे ज्यादा कांवर का रश तीसरे व चौथे सोमवार को देखने को मिलता है। इस बार 26 अगस्त तक सावन का महीना चलेगा। लिहाजा इस दिन तक कांवर यात्रा मानी गयी है। इसी के मद्दे नजर ही प्लान तैयार किया गया। अभी एक साइड में कांवरियों के लिए ही है लेकिन अगर संख्या हुई दो हाइवे के दोनों तरफ से हलके बड़े सभी प्रकार के वाहन बंद कर दिए जायेंगे।