मुरादाबाद

UP Rains: यूपी में 3 दिन वज्रपात और भारी बारिश का अलर्ट, जान लें मौसम विभाग की ये चेतावनी

UP Rains Alert: मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अगले तीन दिनों में यूपी के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है।

मुरादाबादOct 04, 2024 / 06:27 am

Mohd Danish

UP Rains: यूपी में 3 दिन वज्रपात और भारी बारिश का अलर्ट।

UP Rains Update for 3 Days: मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना जताई है। मौसम केंद्र ने अगले तीन दिनों के लिए कई मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बिजनौर में बारिश की संभावना जताई है।
मौसम केन्द्र ने अक्तूबर से दिसम्बर तक सामान्य से अधिक वर्षा होने का पूर्वानुमान जारी किया है। साथ ही बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके असर से 4 से लेकर 7 अक्तूबर के बीच यूपी के कई जिलों में बारिश होगी।
यह भी पढ़ें

नवजात बच्ची की अस्पताल में मौत, परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप, जमकर किया हंगामा

यूपी के ऊपर आने के बाद इसे कमजोर पड़ रही मानसूनी हवा से मजबूती मिलेगी। बारिश मुख्य रूप से तराई के जिलों जैसे, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, बलरामपुर, श्रावस्ती तक सीमित रहेगी। इस दौरान लखनऊ, सीतापुर समेत कुछ जिलों में बादलों की आवाजाही के बीच बूंदाबांदी हो सकती है। साथ ही तेज हवा भी चलेगी।

Hindi News / Moradabad / UP Rains: यूपी में 3 दिन वज्रपात और भारी बारिश का अलर्ट, जान लें मौसम विभाग की ये चेतावनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.