ये हुईं निरस्त
हावड़ा से देहरादून को जाने वाली दून एक्सप्रेस (13009) और कोलकाता से जम्मूतवी जाने वाली जम्मूतवी एक्सप्रेस (13151) अप लाइन पर 13 से 17 जून तक रद रहेगी। वहीं, डाउन लाइन की दून एक्सप्रेस (13010) और जम्मूतवी से कोलकाता तक संचालित जम्मूतवी एक्सप्रेस (13152) 15 से 19 जून तक निरस्त रहेगी। किशनगंज से अजमेर जंक्शन रवाना होने वाली गरीब नवाज एक्सप्रेस (15715) अप लाइन पर 14 और 16 जून को रद रहेगी। अजमेर से किशनगंज जंक्शन जाने वाली गरीब नवाज एक्सप्रेस (15716) डाउन लाइन पर 17 और 18 जून को निरस्त की गई है। ये सभी ट्रेन बरेली जंक्शन होकर गुजरती हैं।
सिर्फ लखनऊ तक चलेगी ट्रेन
पुरानी दिल्ली से फैजाबाद के बीच चलने वाली पद्मावत एक्सप्रेस पर भी ब्लॉक का असर पड़ेगा। डाउन लाइन की ट्रेन (14206) 18 जून तक पुरानी दिल्ली से लखनऊ चारबाग स्टेशन तक ही जाएगी। वहीं, वापसी में यह ट्रेन (14205) लखनऊ चारबाग स्टेशन से चलकर पुरानी दिल्ली जाएगी। यानी ट्रेन 13 से 18 जून तक बाराबंकी, दरियाबाद और फैजाबाद स्टेशन नहीं जाएगी।
Ponty Chadha के हाथों में नहीं थी ‘लकीर’, फिर भी इस तरह बना शराब और सिनेमा का ‘बादशाह’
इनका बदला रूट
कुछ ट्रेनों को बदले रूट से गुजारा जाएगा। धनबाद जंक्शन से फैजाबाद स्टेशन के बीच चलने वाली गंगा सतलुज एक्सप्रेस (13307) अपलाइन पर 15 से 17 जून तक वाराणसी से वाया प्रतापगढ़ लखनऊ चारबाग स्टेशन पहुंचेगी। डाउन लाइन पर गंगा सतलुज (13308) लखनऊ से प्रतापगढ़ होते हुए वाराणसी के रास्ते आएगी। सरयू-यमुना एक्सप्रेस (14650) डाउनलाइन पर लखनऊ चारबाग से सुल्तानपुर, जाफराबाद होते हुए शाहगंज से जयनगर को रवाना होगी। दोनों ट्रेन का परिवर्तित रूट भी 15 से 17 जून तक है। वहीं, अप लाइन की सरयू यमुना एक्सप्रेस (14649) शाहगंज से जाफराबाद, सुल्तानपुर होकर लखनऊ के रास्ते अमृतसर जाएगी। इसी तरह टाटानगर से अमृतसर जंक्शन जाने वाली अपलाइन की जलियावालां बाग एक्सप्रेस (18103) भी 17 जून को वाराणसी से प्रतापगढ़ के रास्ते लखनऊ चारबाग पहुंचेगी।