सहारनपुर: क्वारंटॉइन सेंटर में ड्यूटी करने वाली एएनएम की संदिग्ध हालात में माैत
सिपाही भी आया पॉजिटिव
शनिवार को आई रिपोर्ट में तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से संख्या तीन अंको के नजदीक पहुंच गई है। अब तक मुरादाबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 97 है हालांकि एक कोरोना पॉजिटिव महिला ठीक भी हो चुकी है। शनिवार को लैब से मिली रिपोर्ट में मुरादाबाद के तीन लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इनमें एक नवाबपुरा का है, इसकी सुबह मौत हो गई। थाना नागफनी का सिपाही और एक पीरज़ादा का रहने वाला व्यक्ति है। सीएमओ डॉ एमसी गर्ग ने सभी घरों में रहने की अपील की है।
मुजफ्फरनगर: 2013 में दंगे के लिए चर्चा में आए कवाल गांव में मिले 3 कोरोना पॉजिटिव, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 19
खुली पोल
उधर लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों और बढती मौतों ने स्थानीय स्वास्थ्य महकमे और प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल दी है। इसलिए ही शासन स्तर से एक सीनियर आईएएस अफसर की तैनाती की गयी है।