मुरादाबाद

Moradabad: कोरोना के संक्रमण के तीन मरीज और बढ़े, क्वारंटाइन सिपाही भी निकला पॉजिटिव, एक की मौत

Highlights -जनपद में बढ़ रहे कोरोना के मरीज -तीन पॉजिटिव मरीजों में एक सिपाही भी शामिल -एक मरीज की आज सुबह हो गयी मौत -लगातार संख्या बढ़ने से खुल रही प्रशासन की पोल

मुरादाबादApr 25, 2020 / 05:30 pm

jai prakash

मुरादाबाद: जनपद में दो दिनों से कोरोना का कहर कुछ कम हुआ है। लेकिन शनिवार सुबह आई तीन रिपोर्ट पॉजिटिव आने से एक बार फिर स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। क्यूंकि इसमें एक सिपाही नागफनी थाना क्षेत्र का भी शामिल है।जोकि डॉक्टरों पर हमले के वक्त कार्रवाई में शामिल था। सिपाही पॉजिटिव आने से क्वारंटाइन बाकी सिपाहियों की धडकनें बढ़ गयीं हैं। अब संख्या 91 हो गयी है, जबकि दो लोगों की मौत भी आज सुबह हुई है। इसमें एक संभल का मरीज है जबकि एक मरीज नागफनी थाना क्षेत्र का है। जिसके भाई की पहले ही कोरोना से मौत हो चुकी है।

सहारनपुर: क्वारंटॉइन सेंटर में ड्यूटी करने वाली एएनएम की संदिग्ध हालात में माैत
सिपाही भी आया पॉजिटिव
शनिवार को आई रिपोर्ट में तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से संख्या तीन अंको के नजदीक पहुंच गई है। अब तक मुरादाबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 97 है हालांकि एक कोरोना पॉजिटिव महिला ठीक भी हो चुकी है। शनिवार को लैब से मिली रिपोर्ट में मुरादाबाद के तीन लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इनमें एक नवाबपुरा का है, इसकी सुबह मौत हो गई। थाना नागफनी का सिपाही और एक पीरज़ादा का रहने वाला व्यक्ति है। सीएमओ डॉ एमसी गर्ग ने सभी घरों में रहने की अपील की है।

मुजफ्फरनगर: 2013 में दंगे के लिए चर्चा में आए कवाल गांव में मिले 3 कोरोना पॉजिटिव, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 19
खुली पोल
उधर लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों और बढती मौतों ने स्थानीय स्वास्थ्य महकमे और प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल दी है। इसलिए ही शासन स्तर से एक सीनियर आईएएस अफसर की तैनाती की गयी है।

Hindi News / Moradabad / Moradabad: कोरोना के संक्रमण के तीन मरीज और बढ़े, क्वारंटाइन सिपाही भी निकला पॉजिटिव, एक की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.