मुरादाबाद

Rain In UP: यूपी वालों के लिए खुशखबरी, इस साल बारिश तोड़ेगी सभी रिकॉर्ड, आज इन जगहों पर होगी झमाझम बारिश

Rain In UP News: यूपी में पिछले 24 घंटे के दौरान 63.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है, जिसमें मुरादाबाद में 10 मिलीमीटर, संभल में 37 मिलीमीटर के साथ ही अमरोहा में देर शाम भारी बारिश होने की वजह से लोगों को गर्मी से अब पूरी तरह से राहत मिल चुकी है।

मुरादाबादJul 02, 2024 / 02:50 pm

Mohd Danish

Rain In UP News In Hindi

Rain In UP News In Hindi: उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए खुशखबरी है। इस साल जहां पूरे उत्तर प्रदेश में 150 साल का रिकॉर्ड तोड़कर गर्मी ने खूब सताया, तो वहीं अब बारिश भी इस बार अपने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है। लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक, पूरे उत्तर प्रदेश में इस साल सबसे ज्यादा बारिश होने का पूर्वानुमान है। उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है, जिस वजह से पूरे यूपी का तापमान 7 से 8 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है। फिलहाल राज्य का तापमान 32 से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया है, जबकि न्यूनतम तापमान 20 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान 63.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है।
लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, झांसी, आगरा, गोरखपुर, बलिया चुर्क, बहराइच, फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, अयोध्या, मथुरा, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, रामपुर, संभल और बस्ती में आज रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 24 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है।

इन जिलों में तेज बारिश के आसार

वाराणसी, प्रयागराज, झांसी, आगरा और बुंदेलखंड में आज तेज बारिश हो सकती है। यहां का अधिकतम तापमान आज भी 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है। यहां का न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री के बीच रह सकता है। वहीं उरई, हमीरपुर, बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़, इटावा, आजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, बाराबंकी, कन्नौज और हरदोई में आज तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है। यहां का न्यूनतम तापमान भी 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। आज इन जगहों पर भी झमाझम बारिश होगी।

Hindi News / Moradabad / Rain In UP: यूपी वालों के लिए खुशखबरी, इस साल बारिश तोड़ेगी सभी रिकॉर्ड, आज इन जगहों पर होगी झमाझम बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.