मुरादाबाद

UP Weather Update: यूपी के इन जिलों में पड़ेगी जबरदस्त ठंड, IMD ने की भविष्यवाणी

UP Weather Update: यूपी में इस बार सर्दी का मौसम बेहद कड़ाके का रहने वाला है। IMD ने यूपी के कुछ जिलों में जबरदस्त ठंड पड़ने की संभावना जताई है।

मुरादाबादDec 02, 2024 / 09:53 pm

Mohd Danish

UP Weather Update: यूपी के इन जिलों में पड़ेगी जबरदस्त ठंड..

UP Weather Update Today: मौसम विभाग के अनुसार 3 दिसंबर से फेंगल तूफान के असर से यूपी में पुरवाई चलेगी। इसके बाद के दिनों में तापमान में गिरावट के साथ मध्यम से घना कोहरा देखने को मिलेगा। जिस कारण यूपी के कुछ जिलों में जबरदस्त ठंड पड़ने की संभावना है। फेंगल तूफान के असर से तापमान में गिरावट दर्ज होगी और रातें और सर्द हो जाएगी। घना कोहरा भी छाए रहने की उम्मीद है।

IMD ने की भविष्यवाणी

IMD ने भविष्यवाणी कर बताया है कि आने वाले दिनों में यूपी के मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, रामपुर और बिजनौर जिलों में केवल ठंड ही नहीं, बल्कि घने कोहरे का भी प्रभाव देखने को मिलेगा। IMD ने आगाह किया है कि इन क्षेत्रों में विजिबिलिटी काफी कम हो सकती है, जिससे ट्रैफिक और सामान्य जनजीवन प्रभावित हो सकता है। ठंडी हवाओं के कारण शीतलहर भी महसूस की जाएगी, जिससे बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होगी है।

Hindi News / Moradabad / UP Weather Update: यूपी के इन जिलों में पड़ेगी जबरदस्त ठंड, IMD ने की भविष्यवाणी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.