scriptUP Rains: आ रहा एक और चक्रवाती तूफान, यूपी के इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश | There will be torrential rain in these districts of UP | Patrika News
मुरादाबाद

UP Rains: आ रहा एक और चक्रवाती तूफान, यूपी के इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

UP Rains Today: उत्तरी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इसकी वजह से यूपी के कई जिलों में दो से तीन दिनों के दौरान बहुत भारी बारिश होने जा रही है।

मुरादाबादAug 29, 2024 / 09:35 pm

Mohd Danish

There will be torrential rain in these districts of UP

UP Rains Today

UP Rains Alert: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को अलग-अलग जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। गुरुवार को दक्षिणी व पूर्वी हिस्सों में अच्छी बारिश हुई और ज्यादातर जगहों पर दिन में आसमान में बादल छाए रहे। कई जगहों पर दिन का तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया और मौसम खुशनुमा रहा। यही नहीं मुरादाबाद, अमरोहा और संभल में तो अधिकतम व न्यूनतम तापमान का अंतर काफी कम रहा। बिजनौर में अधिकतम तापमान सबसे कम 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक शुक्रवार को मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, संभल, बिजनौर, कानपुर, आगरा आदि इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।

कहां कितनी हुई बारिश

बुधवार को कानपुर में 46 मिमी, शाहजहांपुर में 16.6 मिमी, आगरा में 9.8 मिमी, हरदोई में 9.2 मिमी, फतेहपुर व फुरसतगंज में 5 मिमी बारिश दर्ज की गई। बुधवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात करें तो नजीबाबाद में 34.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। वहीं उरई में 34.6 डिग्री और मेरठ में 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। न्यूनतम तापमान की बात करें तो गाजीपुर में सबसे कम 21 डिग्री सेल्सियस तो चुर्क में 22.6 डिग्री और अयोध्या में 23.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

Hindi News / Moradabad / UP Rains: आ रहा एक और चक्रवाती तूफान, यूपी के इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो