मुरादाबाद

UP Weather News: यूपी के इन ज‍िलों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानें अगले एक हफ्ते का वेदर रिपोर्ट

UP Weather News: मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में रात में ठंडी हवा चलने की आशंका जताई है। आने वाले दिनों में लोगों को कोहरे और ठंड का सामना करना पड़ेगा। विभाग के अनुसार 10 दिसंबर से कड़ाके की ठंड शुरू हो सकती है।

मुरादाबादDec 02, 2024 / 12:28 pm

Mohd Danish

UP Weather News: यूपी के इन ज‍िलों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड..

UP Weather News: मौसम विभाग की माने तो 10 दिसंबर के बाद यूपी के कई जिलों में मौसम एक बार फिर से करवट ले सकता है। फेंगल तूफान के कारण बारिश की भी संभावना है। जिसकी वजह से तापमान में कमी होगी और ठंड बढ़ेगी। वहीं, यूपी में 7 दिसंबर तक मौसम के शुष्क रहने के आसार हैं।
विभाग के अनुसार 10 दिसंबर से कड़ाके की ठंड शुरू हो सकती है। बंगाल की खाड़ी की ओर आ रहे हवाओं में बदलाव होगा। वही सोमवार को शाम में हल्का कोहरा छाया रहेगा। जिले का अधिकतम तापमान 25 डिग्री व न्यूनतम 10.5 तापमान हो सकता है। मौसम विभाग ने अगले 8 दिन तक के लिए मौसम की जानकारी दी है, जिसके मुताबिक 2 दिसंबर से लेकर 10 दिसंबर तक यूपी में मौसम शुष्क करने की संभावना है। सुबह के समय कहीं-कहीं छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Moradabad / UP Weather News: यूपी के इन ज‍िलों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानें अगले एक हफ्ते का वेदर रिपोर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.