scriptUP Rains: यूपी के इन जिलों में 2 दिन फिर होगी झमाझम बारिश, तेज हवा चलने का भी अलर्ट | There will be heavy rain again for 2 days in these districts of UP | Patrika News
मुरादाबाद

UP Rains: यूपी के इन जिलों में 2 दिन फिर होगी झमाझम बारिश, तेज हवा चलने का भी अलर्ट

UP Rains Today: यूपी के इन जिलों में 2 दिन बाद फिर झमाझम बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार, 2 अक्तूबर से 4 तक यूपी के मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, रामपुर, बिजनौर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, बलरामपुर समेत इन जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है।

मुरादाबादOct 02, 2024 / 01:13 pm

Mohd Danish

There will be heavy rain again for 2 days in these districts of UP

UP Rains: यूपी के इन जिलों में 2 दिन फिर होगी झमाझम बारिश।

UP Rains Alert: जाता हुआ मॉनसून यूपी के कई जिलों को भिगो कर जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार 2 अक्तूबर से 4 तक यूपी के मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, रामपुर, बिजनौर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, बलरामपुर जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है। एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। यूपी के ऊपर आने के बाद इसे कमजोर पड़ रही मॉनसूनी हवा से मजबूती मिलेगी। इसके असर से बारिश होगी।
अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार, यह बारिश मुख्य रूप से तराई के जिलों जैसे, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, बलरामपुर, श्रावस्ती तक सीमित रहेगी। इस दौरान लखनऊ, सीतापुर समेत कुछ जिलों में बादलों की आवाजाही के बीच बूंदाबांदी हो सकती है। साथ ही तेज हवा भी चलेगी। सूबे के चार जिलों एटा, औरैया, फिरोजाबाद और हाथरस में जून से अब तक सर्वाधिक वर्षा हुई। इन जिलों में औसत से 60 फीसदी तक ज्यादा बारिश हुई। वहीं, 14 जिलों में सामान्य से 59 फीसदी ज्यादा वर्षा हुई।
लखनऊ में सितम्बर माह के दौरान सामान्य 168.9 से अधिक 171.2 मिलीमीटर बारिश हुई। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार एक जून से 30 सितम्बर के बीच प्रदेश में 744.3 मिलीमीटर वर्षा हुई। जो सामान्य के लगभग बराबर है। लखनऊ में इस अवधि के दौरान सामान्य पूर्वानुमान 683.3 के मुकाबले दो फीसदी अधिक 696.7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

Hindi News / Moradabad / UP Rains: यूपी के इन जिलों में 2 दिन फिर होगी झमाझम बारिश, तेज हवा चलने का भी अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो