मुरादाबाद

UP Rain: हो जाएं सावधान! यूपी के इन इलाको में अगले 7 दिनों तक होने जा रही मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

UP Rain: यूपी के 25 जिलों में अगले 7 दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। IMD ने कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। आज भी प्रदेश के दो तिहाई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

मुरादाबादAug 09, 2024 / 09:14 pm

Mohd Danish

UP Rain

UP Rain: वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक मानसून ट्रफ के प्रदेश के केंद्रीय हिस्से में खिसकने की वजह से शुक्रवार को प्रदेश के तराई व दक्षिणी इलाकों समेत लखीमपुर खीरी, कानपुर, मथुरा, आगरा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बरेली आदि में भी बारिश के संकेत हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम राजस्थान से उत्तर प्रदेश होते हुए पूर्वी बिहार तक औसत समुद्र तल से 0.9 और 3.1 किमी ऊपर पूर्व-पश्चिम द्रोणिका कम चिह्नित हो गई है। जिसके चलते दिन में बादल छाए रहने के साथ कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों तक के लिए बारिश की संभावना जताई है।

इन इलाकों में है भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने आज बुंदेलखंड के महोबा, झांसी, ललितपुर समेत बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, लखीमपुर खीरी, कानपुर, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं और आसपास इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

Hindi News / Moradabad / UP Rain: हो जाएं सावधान! यूपी के इन इलाको में अगले 7 दिनों तक होने जा रही मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.