इससे दुकानदारों के साथ ही स्थानीय कारीगरों के भी चेहरे खिले हैं। मुरादाबाद में दिल्ली, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, गाजियाबाद समेत कई शहरों से आए झूमर, झालर, आर्टिफिशियल दीये खूब बिक रहे हैं। शहर में झूमर, झालर और दीयों की 20 बड़ी व 50 से अधिक छोटी दुकानें हैं, जो ग्राहकों को लुभा रही हैं।
ग्रीन पटाखों की खूब हो रही बिक्री
दिवाली के लिए बाजार में ग्रीन पटाखों की भी खूब बिक्री हो रही है। बाजारों में ग्रीन फुलझड़ी से लेकर राकेट व तेज आवाज वाले बम, चकरघिन्नी भी ग्राहकों को लुभा रहे हैं। दुकानदारों ने बताया कि पटाखा बनाने वाली कंपनियों ने ज्यादातर ग्रीन पटाखे सप्लाई किए हैं। इस दिवाली को 60 प्रतिशत ग्रीन पटाखे फूटने का अनुमान है।