मुरादाबाद

Diwali 2024: मुरादाबाद में दिवाली पर बाजारों में रौनक, ग्रीन पटाखों की खूब हो रही बिक्री

Diwali 2024: दिवाली के लिए यूपी के मुरादाबाद के बाजारों में स्वदेशी झूमर, झालर और दीयों की मांग बढ़ी है। इससे स्थानीय कारीगर और दुकानदार उत्साहित हैं। इसके साथ ही ग्रीन पटाखों की भी बिक्री तेज हो गई है।

मुरादाबादOct 28, 2024 / 08:30 am

Mohd Danish

Diwali 2024: मुरादाबाद में दिवाली पर बाजारों में रौनक।

Diwali 2024 News: दिवाली के लिए मुरादाबाद शहर के बाजारों में झूमर, झालर और दीयों की मांग तेजी से बढ़ रही है। लोग त्योहार के मौके पर घरों को सजाने के लिए जमकर खरीदारी कर रहे हैं। लोग चीनी सामान को नकारते हुए भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता दे रहे हैं। बुध बाजार, मानपुर, गंज बाजार में केवल स्वदेशी सामान की मांग है।
इससे दुकानदारों के साथ ही स्थानीय कारीगरों के भी चेहरे खिले हैं। मुरादाबाद में दिल्ली, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, गाजियाबाद समेत कई शहरों से आए झूमर, झालर, आर्टिफिशियल दीये खूब बिक रहे हैं। शहर में झूमर, झालर और दीयों की 20 बड़ी व 50 से अधिक छोटी दुकानें हैं, जो ग्राहकों को लुभा रही हैं।
यह भी पढ़ें

जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, 6 लोग घायल, 24 के खिलाफ केस दर्ज

ग्रीन पटाखों की खूब हो रही बिक्री

दिवाली के लिए बाजार में ग्रीन पटाखों की भी खूब बिक्री हो रही है। बाजारों में ग्रीन फुलझड़ी से लेकर राकेट व तेज आवाज वाले बम, चकरघिन्नी भी ग्राहकों को लुभा रहे हैं। दुकानदारों ने बताया कि पटाखा बनाने वाली कंपनियों ने ज्यादातर ग्रीन पटाखे सप्लाई किए हैं। इस दिवाली को 60 प्रतिशत ग्रीन पटाखे फूटने का अनुमान है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Moradabad / Diwali 2024: मुरादाबाद में दिवाली पर बाजारों में रौनक, ग्रीन पटाखों की खूब हो रही बिक्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.