यह भी पढ़ें
जानें कैसे,पुलिस को मुंबई से आया फोन कि नोएडा में बदमाश उखाड़ रहे हैं एटीएम
माफियाओं ने तहसीलदार व पुलिसकर्मियों पर पथराव किया। तहसीलदार हामिद हुसैन ने बताया कि कोसी नदी पर अवैध खनन की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर टीम के साथ कोसी नदी पर गए थे। मौके पर खनन किया जा रहा था। जगह—जगह रेत को इकठ्ठा किया जा रहा था। वहीं तहसीलदार को देख डंपर चालक ने रेत को वही फेंक कर डंपर को तेज दौड़ाता हुआ अटरिया गाँव मे घुस गया। डंपर को पकड़ने के लिए तहसीलदार भी उसके पीछे—पीछे चल दिए। गांव मे पहुंचते ही डंपर गायब हो गया। काफी तलाशने के बाद में डंपर का कोई खोज नहीं लगा। बाद में वह एक घर में डंपर खड़ा हुआ दिखाई दिया। यह भी पढ़ें