मुरादाबाद के कुंदरकी विकास खंड के सभी संकुल शिक्षकों ने डिजिटल हाजिरी के विरोध में इस्तीफा दे दिया है। खंड शिक्षाधिकारी त्रिलोकी नाथ को 44 संकुल शिक्षकों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा देने का पत्र सौंपा है। खंड शिक्षाधिकारी ने बीएसए को संकुलों द्वारा इस्तीफा देने की रिपोर्ट भेज दी है।
मुरादाबाद के बिलारी में 39 शिक्षकों ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं, अन्य ब्लाक में भी संकुलों के इस्तीफे का सिलसिला बना हुआ है। संकुल अब पठन-पाठन के अलावा अतिरिक्त कार्य नहीं करेंगे। जिससे विद्यालयों को निपुण बनाने का काम अब ठप होने लगा है। शासन को रिपोर्ट नहीं जाने से कितने विद्यालय निपुण हुए, इससे शासन को जानकारी नहीं मिल पाएगी।
डिजिटल हाजिरी के विरोध में सोमवार को उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षकों ने कलक्ट्रेट से बीएसए कार्यालय तक जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। परिषदीय स्कूलों की छुट्टी के बाद बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन करने के बाद शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।