एक्सप्रेस वे पर ट्रक खड़ा देख बदमाशों ने ऐसी वारदात को दिया अंजाम, जानकर हैरान रह गई पुलिस
पहले हो चुकी फजीहत
यहां बता दें कि पिछले दो सालों से सरकार की ठंड में स्वेटर वितरण में ख़ासा फजीहत हुई है। क्यूंकि शासन स्तर से टेंडर न होने से बड़ी देर में स्वेटर बंट पाए थे। जिसके बाद स्कूल में प्रधानाचार्य और प्रधान के संयुक्त खाते में बच्चों की संख्या के आधार पर रकम भेजकर स्वेटर बंटवाने के लिए ब्लाकवार व्यवस्था की गयी थी।लेकिन उसके बाद भी समय से नहीं बंट सके थे। इस बार ऐसा न हो इसके लिए अभी से कवायद शुरू हो गयी है।