scriptठंड में नहीं ठिठुरेंगे नौनिहाल, इस तारीख को मिल जाएंगे स्कूल के बच्चों को स्वेटर | Sweater distribution this year before winter | Patrika News
मुरादाबाद

ठंड में नहीं ठिठुरेंगे नौनिहाल, इस तारीख को मिल जाएंगे स्कूल के बच्चों को स्वेटर

Highlights

15 अक्टूबर तक स्वेटर बांटने के आदेश
अब बीएसए स्तर पर होगी खरीददारी
पिछले साल बंटने में हुई थी देरी

मुरादाबादSep 20, 2019 / 08:18 pm

jai prakash

sweater.jpg

मुरादाबाद: सरकारी प्राथमिक व जूनियर हाई स्कूल में बच्चों को फ्री स्वेटर इस बार ठंड से पहले मिलने की उम्मीद है। शासन स्तर से 15 अक्टूबर तक बांटने के निर्देश दिए गए हैं। वहीँ इस बार प्रक्रिया भी बदल गयी है, पहले ब्लॉकवार स्वेटर ख़रीदे जाते थे, इस बार बीएसए के स्तर से इनकी खरीद होगी और फिर स्कूलों में वितरण किया जायेगा। बीएसए योगेन्द्र कुमार ने बताया कि स्वेटर बनाने वाली एजेंसियों को बुलाया गया है। एक दो दिनों में फाइनल करके स्वेटर का आर्डर दे दिया जाएगा। उसके बाद वितरण करा दिया जायेगा।

एक्सप्रेस वे पर ट्रक खड़ा देख बदमाशों ने ऐसी वारदात को दिया अंजाम, जानकर हैरान रह गई पुलिस

पहले हो चुकी फजीहत

यहां बता दें कि पिछले दो सालों से सरकार की ठंड में स्वेटर वितरण में ख़ासा फजीहत हुई है। क्यूंकि शासन स्तर से टेंडर न होने से बड़ी देर में स्वेटर बंट पाए थे। जिसके बाद स्कूल में प्रधानाचार्य और प्रधान के संयुक्त खाते में बच्चों की संख्या के आधार पर रकम भेजकर स्वेटर बंटवाने के लिए ब्लाकवार व्यवस्था की गयी थी।लेकिन उसके बाद भी समय से नहीं बंट सके थे। इस बार ऐसा न हो इसके लिए अभी से कवायद शुरू हो गयी है।

Hindi News / Moradabad / ठंड में नहीं ठिठुरेंगे नौनिहाल, इस तारीख को मिल जाएंगे स्कूल के बच्चों को स्वेटर

ट्रेंडिंग वीडियो