मुरादाबाद

स्कूल बैग में छात्र लेकर पहुंचा ये सामान, टीचरों और प्रिंसिपल के भी उड़ गए होश

शिकायत पर शिक्षक इसरार और रुपेश ने छात्र के बैग की तलाशी ली, जिसमें शराब, सिगरेट, सुपारी और पान मसाला मिला।

मुरादाबादAug 17, 2018 / 10:20 am

jai prakash

स्कूल बैग में छात्र लेकर पहुंचा ये सामान, टीचरों और प्रिंसिपल के भी उड़ गए होश

मुरादाबाद: शहर के मझोला थाना क्षेत्र स्थित एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा छह के छात्र के बैग में नशे का सामान बरामद होने पर स्कूल संचालकों ने उसे निलंबित कर दिया। जिसके बाद आरोपित छात्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर शिकायत करने वाले छात्र की पिटाई कर दी। जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। छात्र के परिजनों ने थाने में शिकायत की है। उधर स्कूल प्रबन्धक ने अभी तक पोप्लिस से इस सम्बन्ध में कोई शिकायत नहीं की है। मामला स्वंत्रता दिवस का है। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुला लिया है।

आज का वृषभ राशिफल, 17 अगस्त 2018: जानें आज के दिन वृषभ राशि वाले इस पर रखें नियंत्रण नहीं तो हो सकती है हानि

ये था मामला

जानकारी के मुताबिक मझोला के कांशीराम नगर स्थित पब्लिक स्कूल में बुधवार को स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के लिए छात्र स्कूल में आ रहे थे। इस बीच कक्षा आठ के छात्र ने प्रिसिंपल को जानकारी दी कि कक्षा छह में पढ़ने वाले छात्र के स्कूली बैग में नशे का सामान है। इस शिकायत पर शिक्षक इसरार और रुपेश ने छात्र के बैग की तलाशी ली, जिसमें शराब, सिगरेट, सुपारी और पान मसाला मिला। स्कूल प्रबंधन ने फ़ौरन ही बच्चे के अभिभावकों को बुलाया। अभिभावकों ने स्वीकार किया कि यह नशे का सामान उनका है, जिसे छात्र गलती से लेकर आ गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल ने बच्चे को सस्पेंड कर दिया। सिर्फ परीक्षा देने के लिए स्कूल में प्रवेश की अनुमति दी गई।

जब रुपयों से भरी थैली लेकर अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था, हल्‍की है

फिर हुआ ये

लेकिन घटना के दूसरे दिन गुरुवार को शिक्षकों को जानकारी मिली कि स्कूल से एक किमी दूर छात्र नाले में पड़ा हुआ है। शिक्षक रुपेश और इसरार स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। बदहवास हालत में छात्र को नाले से निकालकर स्कूल लाया गया। पता चला घायल छात्र वही है जिसने बुधवार को बैग की तलाशी लेने की शिकायत की थी। छात्र ने बताया कि पांच लड़कों ने मुंह पर नकाब लगा रखा था, जिन्होंने घर से स्कूल आते समय मारपीट करते हुए नाले में फेंक दिया। घायल छात्र के अभिभावकों को बुलाने के बाद उसका इलाज कराया गया। आरोप है कि नशे का सामान लेकर आने वाले छात्र ने ही यह हमला कराया।

सपा के इस दिग्गज नेता ने खोले कई राज, गुजरात दंगों को लेकर अटल बिहारी वाजपेयी ने नरेंद्र मोदी को दी थी ये नसीहत

पुलिस ने शुरू की कार्यवाई

अभिभावक घायल छात्र को साथ लेकर थाने पहुंचे और आरोपित छात्र के खिलाफ मारपीट व स्कूल में नशे का सामान लेकर जाने की शिकायत की। जिस पर पुलिस ने शिकयात्व दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों को भी थाने बुलाया गया है। वहीँ इस मामले में स्कूल प्रबन्धन की भी लापरवाही सामने आई है। जिसने शिकायत करने वाले छात्र की पहचान उजागर कर दी।

Hindi News / Moradabad / स्कूल बैग में छात्र लेकर पहुंचा ये सामान, टीचरों और प्रिंसिपल के भी उड़ गए होश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.