मुरादाबाद

समाजशास्त्र का शिक्षक छात्रा को अकेले में देखते ही करता था ऐसी हरकत, अब छात्रा की हो गई पढ़ाई ठप

छात्रा ने शिक्षक पर लगाया रेप की कोशिश करने का आरोप, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

मुरादाबादJun 01, 2018 / 02:11 pm

Ashutosh Pathak

समाजशास्त्र का शिक्षक ने छात्रा को अकेले में देखते ही करता था ऐसी हरकत, अब छात्रा की हो गई पढ़ाई ठप

रामपुर। हमारे देश में शिक्षक को काफी बड़ा ओहदा दिया गया है, लेकिन पिछले कुछ समय से ऐसी घटनाए सामने आ रही हैं जिसने गुरु और छात्रों के रिश्तों को शर्मसार करने वाली हैं। कुछ ऐसा ही मामला पश्चिमी यूपी के रामपुर से समाने आया है। जहां बारहवीं की एक छात्रा अपने ही स्कूल के एक शिक्षक पर बेहद संगीन आरोप लगाए हैं और अब उसे उसके किए सजा दिलाने और सलाखों के पीछे भेजने के लिए संघर्ष कर रही है। इन सब बीच उसे धमकी दी जा रही है जिसकी वजह से उसकी पढ़ाई भी ठप को गई है।
ये भी पढ़ें : अब इस संगठन ने दी बीजेपी सरकार को चेतावनी, कहा-किसानों की अनदेखी पड़ेगी महंगी, 2019 में भारी होंगे परिणाम

दरअसल बीते सत्र में केमरी थाना छेत्र के एक प्राइवेट इंटर कालेज में पीड़ित छात्रा बारहवीं क्लास की छात्रा थी। उसका आरोप है कि स्कूल में ही समाजशास्त्र का अकील नाम का शिक्षक उस पर गंदी नज़र रखता था। जब जब अकेले में उसे मौका मिलता उसके साथ अश्लील हरकत करने ने बाज नही आता। लेकिन मजबूर होकर पीड़िता पढ़ती रही। लेकिन हद तो तब हो गई जब छात्रा के साथ रेप करने की कोशिश की, इतना ही नहीं आरोपी रात में उसके घर से उठाने की नीयत से आ धमका। वहीं जब घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया और रोपी के खिलाफ थाना केमरी में मुकद्दमा दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
 

ये भी पढ़ें : पहले बनाई मामी की ऐसी वीडियो, फिर ब्लैकमेल कर घिनौनी वारदात को दिया अंजाम

पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपी अपने उपर लगे आरोपों पर कोई सफाई नहीं दी है लेकिन फिलहाल पुलिस की मामलले की जांच ने जुट गई है। सीओ केमरी आशुतोष कुमार ने बताया कि पीड़िता ने अपने ही स्कूल के शिक्षक पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया था। जिसमे मुकद्दमा दर्ज करके आरोपी अकील को गिरफ्तार करके जेल भेजा दिया गया। वहीं इस घटना ने एक बार फिर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्योंकि देश के प्रधानमंत्री से लेकर सूबे के मुख्यमंत्री इसी बात पर जोर देते हैं कि सब पढ़े और सब आगे बढ़े। लेकिन क्या बेटियां ऐसे आगे बढ़ पाएंगी,कियोंकि अकेले उत्तर प्रदेश में सैकड़ों हज़ारों छात्राएं ऐसी हैं जो इसी तरह के डर की वजह से स्कूल नही जा रही हैं या उनरे परिजन उन्हें स्कूल भेजने से डरने लगे हैं।
ये भी पढ़ें : बाउंसरों पर लगाया बदसलूकी का आरोप, विरोध में सड़क पर प्रदर्शन

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 
 

Hindi News / Moradabad / समाजशास्त्र का शिक्षक छात्रा को अकेले में देखते ही करता था ऐसी हरकत, अब छात्रा की हो गई पढ़ाई ठप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.