मुरादाबाद

इन गुरु शिष्या के रिश्ते की कहानी जानकर चौंक जाएंगे आप

दोनों बता रहे रिश्ते की अलग-अलग कहानी। कौन सच्चा कौन झूठा जांच में जुटी पुलिस

मुरादाबादApr 05, 2018 / 04:48 pm

Rahul Chauhan

ओमपाल सिंह राजपूत
रामपुर। गुरु और शिष्या के रिश्ते एक बार फिर तार हुए हैं, प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा का आरोप है कि चार साल पहले शिक्षक ने स्कूल में मुझसे छेड़छाड़ की जिसकी शिकायत स्कूल प्रशासन से की गई तो स्कूल मैनेजमेंट ने आरोपी शिक्षक को स्कूल से निकाल दिया। उसके बाद नाराज शिक्षक ने पीड़िता को रास्ते 18 मार्च (प्रार्थना पत्र के मुताबिक) को रास्ते से अपहरण कर उसकी आबरू ही नहीं लूटी बल्कि पुलिस में शिकायत करने को लेकर जान से मारने की धमकी भी दे डाली।
पीड़िता ने अपनी बदनामी के डर से उसके खिलाफ एक्शन नहीं लिया। लेकिन अब पीड़िता की अगले माह शादी होने जा रही है तब उसी शिक्षक ने अपनी शिष्या को अपनी पत्नी मानते हुए एक पत्र कोतवाली में दिया, जिसको लेकर पीड़िता भड़क गई और एसपी ऑफिस में अपने एक वकील के साथ प्रार्थना पत्र देकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर दी। एसपी ने मिलक कोतवाल विकास सिंह को आदेश दिए हैं कि वह इस मामले की जांच करके कार्रवाई करें।
दरअसल पांच दिन पहले आरोपी शिक्षक ने कोतवाली जाकर एक प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें उसने पुलिस को बताया कि चार साल पहले आर्य समाज मंदिर बरेली में हम दोनों शादी कर चुके हैं। उसके फुटेज और प्रमाण पत्र भी है। इसी फुटेज और शादी प्रमाण पत्र को लेकर पुलिस पीड़िता के यहां गई, जिसको देखकर पीड़िता भड़क गई। उसने पुलिस को अपना पक्ष रखने की बजाए आरोपी शिक्षक के खिलाफ एक पत्र एसपी के यहां दिया, जिसमें पीड़िता का आरोप है कि आरोपी शिक्षक ने स्कूल टाइमिंग में मेरे साथ दुष्कर्म किया। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। अब जब मेरी शादी होने वाली है तब यह शिक्षक मेरे झूंठे शादी फुटेज और प्रमाण-पत्र बनावाकर मुझे मानसिक और सामाजिक तौर पर टॉर्चर कर रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी शिक्षक कई साल पहले कोतवाली मिलक इलाके के प्राइवेट कालेज में पढ़ाता था। इसी दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्रेम हुआ और बरेली में दोनों ने अपनी मर्ज़ी से शादी कर ली। बाद में दोनों के बीच ना जाने क्या हुआ कि दोनों कभी नहीं मिले और न आपस में दोनों की कोई बात हुई। अब अगले महीने पीड़िता के परिजनों ने अपनी बेटी का रिश्ता कहीं और तय कर दिया, जिसकी भनक आरोपी शिक्षक को लगी तो उसने अपनी पत्नी का हक जताते हुए पुलिस को एक पत्र दिया कि यह मेरी पत्नी है और मेरे साथ धोखा करके दूसरी शादी करना चाहती है। इसे रोका जाए और मेरी पत्नी को मुझे दिलाया जाए।
एक तरफ स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक का कोतवाली में भेजा पत्र तो दूसरी तरफ पीड़ित लड़की का एसपी ऑफिस में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाना पुलिस जांच के लिए बड़ी मुश्किल बना हुआ है। साथ ही जांच कर रहे अधिकारी को लड़की का पिता खुद बयान दे रहा है, लेकिन अपनी बेटी को सामने नहीं ला रहा। अगर लड़की का पिता अपनी बेटी को लेकर पुलिस के बीच पहुंचे और जांच अधिकारी द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे तब दूध का दूध और पानी का पानी हो।
बहरहाल पुलिस आरोपी शिक्षक और उनकी शिष्या कथित पत्नी दोनों का पुलिस इंतजार कर रही है। दोनों जैसे ही पुलिस की शरण में आमने-सामने आएंगे। उसी दिन सच्चाई का पता उनके माता-पिता और पुलिस को लग जाएगा, लेकिन सच्चाई का सामना करने के लिए लड़की का परिवार अपनी गरीबी का रोना रोकर पुलिस के सामने अपनी बेटी को लाना ही नहीं चाहता। उसका मानना है कि पुलिस उस पैसे वाले शिक्षक के आगे उन्हीं की सुनेगी हमारी नहीं।

Hindi News / Moradabad / इन गुरु शिष्या के रिश्ते की कहानी जानकर चौंक जाएंगे आप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.