scriptMoradabad Crime: डीजे के विवाद में कांवड़ियों पर पथराव, पांच कांवड़िये और पुलिसकर्मी घायल, चार आरोपी गिरफ्तार | Stones pelted on Kanwariyas due to DJ dispute in Moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

Moradabad Crime: डीजे के विवाद में कांवड़ियों पर पथराव, पांच कांवड़िये और पुलिसकर्मी घायल, चार आरोपी गिरफ्तार

Moradabad Crime News: यूपी के मुरादाबाद में कांवड़ लेकर लौट रहे कांवड़ियों द्वारा डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया। दूसरे समुदाय के लोगों ने पहले तो डीजे बंद कराने की कोशिश की और जब कांवड़िये नहीं माने तो उन्होंने कांवड़ियों पर हमला कर दिया।

मुरादाबादAug 03, 2024 / 07:28 am

Mohd Danish

Stones pelted on Kanwariyas due to DJ dispute in Moradabad

Moradabad Crime News In Hindi

Moradabad Crime News In Hindi: मुरादाबाद के थाना बिलारी क्षेत्र के गांव नौसना में कांवड़ लेकर लौट रहे कांवड़ियों द्वारा डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया। दूसरे समुदाय के लोगों ने पहले तो डीजे बंद कराने की कोशिश की और जब कांवड़िये नहीं माने तो उन्होंने कांवड़ियों पर हमला कर दिया। इस दौरान जमकर पत्थरबाजी की। इसमें पांच कांवड़ियों के अलावा जत्थे के साथ चल रहे कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।
हंगामे की सूचना पर थोड़ी देर में ही भारी पुलिस बल गांव में पहुंच गया। पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया, जिसके बाद मंदिरों में जलाभिषेक हो सका। घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। इस मामले में दरोगा की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर बिलारी पुलिस ने 32 नामजद सहित 20 अज्ञात पर जानलेवा हमला करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। चार आरोपी हिरासत में भी लिए गए हैं।
बता दें कि थाना बिलारी के सीमांत गांव नौसना से शिवशुपाल सिंह, कुंवरपाल सिंह उर्फ भगतजी आदि के नेतृत्व में गांव के बड़ी संख्या में लोग कांवड़ लेने गए थे। गुरुवार को कांवड़ियों का जत्था हरिद्वार से जल लेकर लौटा था। सभी को नौसना के शिव मंदिर में जलाभिषेक करना था। गुरुवार को ही रात करीब आठ बजे कांवड़ियों का जत्था डीजे के साथ मंदिर की ओर जा रहा था। दरोगा रवि प्रकाश व शांतनु जावला भी सुरक्षा के मद्देनजर कांवड़ जत्थे के साथ चल रहे थे। जब कांवड़ जत्था बस्ती से दूसरे समुदाय के धर्मस्थल के सामने से गुजरा तो उन्होंने डीजे बजाने का विरोध शुरू कर दिया। उनका कहना था कि गांव में नई परंपरा डाली जा रही है। पुलिस ने दूसरे पक्ष को समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने और विवाद बढ़ गया।
विवाद बढ़ने पर कांवड़ यात्री अपनी कांवड़ लेकर वहीं बैठ गए। बताया जा रहा कि उसी दौरान अचानक दूसरे समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। दरोगा रवि प्रकाश ने तुरंत कोतवाली को सूचना दी। थोड़ी देर में ही बिलारी एसएचओ रवींद्र प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पथराव में घायल हुए पांच कांवड़ियों और पुलिसकर्मियों को पास के अस्पताल में भेजकर इलाज कराया।
यह भी पढ़ें

मुरादाबाद हवाई अड्डे से विमानों की उड़ान को अभी करना पड़ेगा इंतजार, पीएम के लोकार्पण के बाद भी तारीख फाइनल नहीं

पुलिस ने रात में ही छापेमारी कर चार लोगों को हिरासत में लिया है। सूचना पर देर रात एसडीएम विनय कुमार सिंह और सीओ राजेश कुमार तिवारी भी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने किसी तरह कांवड़ियों को समझाबुझा कर उन्हें आगे शिवमंदिर की ओर रवाना किया। जिसके बाद शुक्रवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच जलाभिषेक हुआ। गांव में तनाव को देखते हुए वहां भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने बताया कि कांवड़िये और पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल थे, उनका इलाज करा दिया गया है। इस मामले में एसआई रवि प्रकाश की ओर से 32 नामजद और बीस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला, हिंसा करना, सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Hindi News / Moradabad / Moradabad Crime: डीजे के विवाद में कांवड़ियों पर पथराव, पांच कांवड़िये और पुलिसकर्मी घायल, चार आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो