खाने को लेकर हुआ विवाद
घटना रविवार रात की है। होटल में रिसेप्शन पार्टी चल रही थी। किसी व्यक्ति ने भोजन की गुणवत्ता को लेकर कैटरिंग में काम करने वाले कर्मचारी(खाना बनाने वाले) से कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान दोनों पक्षों में अन्य लोग भी आ गए। इसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर कुर्सियां बरसाईं।
घटना रविवार रात की है। होटल में रिसेप्शन पार्टी चल रही थी। किसी व्यक्ति ने भोजन की गुणवत्ता को लेकर कैटरिंग में काम करने वाले कर्मचारी(खाना बनाने वाले) से कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान दोनों पक्षों में अन्य लोग भी आ गए। इसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर कुर्सियां बरसाईं।
पुलिस ने कई लोगों को किया गिरफ्तार
इस घटना से कार्यक्रम में भगदड़ मच गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मारपीट करने वालों में शामिल शाकिब, मोहम्मद फैसल निवासी असालतपुरा थाना गलशहीद, ऋषभ निवासी कांशीराम नगर ई-ब्लॉक निवासी को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।
इस घटना से कार्यक्रम में भगदड़ मच गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मारपीट करने वालों में शामिल शाकिब, मोहम्मद फैसल निवासी असालतपुरा थाना गलशहीद, ऋषभ निवासी कांशीराम नगर ई-ब्लॉक निवासी को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।
यह भी पढ़ें
यूपी में शीतलहर के साथ ठंड में हुआ इजाफा, मिचौंग के कारण मौसम में होगा उलटफेर, जानें ताजा अपडेट
सीओ कटघर डॉ. गणेश गुप्ता ने दी जानकारीजिसके आधार पर कमला विहार पीतलबस्ती निवासी गौरव और प्रदीप, अजय, भोजपुर थाना क्षेत्र के मनिहार निवासी शान मोहम्मद व आस मोहम्मद को भी पकड़ लिया। सीओ कटघर डॉ. गणेश गुप्ता ने बताया कि तीन युवकों का शांति भंग में चालान किया गया है। फुटेज के जरिए कुछ और आरोपियों की पहचान की गई है।