मुरादाबाद

कोहरे के चलते पलट गयी एसपी की गाड़ी,ऐसे बची जान

एसपी देहात उदय शंकर सिंह टीम के साथ भगतपुर थाना क्षेत्र में गश्त पर जा रहे थे कि घने कोहरे के चलते उनकी गाड़ी खाई में पलट गयी।

मुरादाबादDec 08, 2018 / 09:57 am

jai prakash

कोहरे के चलते पलट गयी एसपी की गाड़ी,ऐसे बची जान

मुरादाबाद: कोहरे और ठंड का असर अब खतरनाक होता जा रहा है। जी हां कोहरे के कहर ने खाकी पर भी कहर ढा दी दिया था, लेकिन गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। जी हां एसपी देहात उदय शंकर सिंह टीम के साथ भगतपुर थाना क्षेत्र में गश्त पर जा रहे थे कि घने कोहरे के चलते उनकी गाड़ी खाई में पलट गयी। चूंकि गाड़ी के एयर बैग खुल गए तो उन्हें चोट नहीं आई। साथ बैठे दो जवानों को मामूली चोट आई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीँ एसपी देहात के गाड़ी पलटने की सूचना पर भोजपुर थाने के दरोगा जब घटनास्थल पर जा रहे थे तो उनकी भी गाड़ी कोहरे के चलते पलट गयी।

बड़ी खबर: इस भाजपा नेता की कार में मिला इतना अवैध सामान, पुलिस भी रह गई हैरान, देखें वीडियो-

पांच दिसम्बर को हुआ हादसा

पुलिस के मुताबिक ये हादसा पांच दिसंबर की रात करीब डेढ़ बजे हुआ। जब भगतपुर क्षेत्र के मानपुर में पड़ी डकैती के मामले में पुलिस ने बदमाशों को हिरासत में लिया है। जानकारी पाकर एसपी देहात उदयशंकर सिंह भगतपुर जा रहे थे। धारक नगला के पास पहुंचे तो घने कोहरे के चलते स्कार्पियो कार सड़क किनारे दस फिट के गड्ढे में जाकर पलट गई। तुरंत बाद एयर बैग खुल गए। इससे एसपी देहात की जान बच गई। कार चला रहे सिपाही अभयपाल सिंह, आरपी सिंह, सूरज यादव घायल हो गए। जानकारी पाकर भोजपुर और भगतपुर की पुलिस मौके पर पहुंची। निजी अस्पताल में सभी का उपचार कराया। सूरज यादव व आरपी सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है। एसएसपी जे रवींद्र गौड़ ने एसपी देहात व सिपाहियों का हाल जाना।

बड़ी खबर: पांच राज्यों में भाजपा जीत भी जाए तो भी इस सांसद का टिकट कटना तय

दरोगा की भी गाड़ी भिड़ी

वहीँ एसपी देहात की कार पलटने की सूचना पाकर भोजपुर थाने में तैनात दरोगा कुलदीप कुमार कार द्वारा तत्काल मौके के लिए रवाना हुए। लेकिन घने कोहरे में कार तेजी से चलाने के चलते उनकी गाड़ी दूसरी कार से टकरा गई। फ़िलहाल वह बाल-बाल बच गए।

Hindi News / Moradabad / कोहरे के चलते पलट गयी एसपी की गाड़ी,ऐसे बची जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.