घटना दुखद और शर्मनाक
बता दें कि सपा सांसद रुचि वीरा ने मृतक शाहेदीन के परिवार से मुलाकात की। जो गोहत्या के आरोप में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर घायल हुआ था और इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। सपा सांसद ने परिवार से मिलने के बाद कहा कि ये घटना दुखद और शर्मनाक है। जो दोषी हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज
इस मामले में शाहेदीन कुरैशी के भाई मोहम्मद आलम कुरैशी ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कराई गई है। हालांकि पुलिस ने अदनान नाम के एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर दावा किया था कि शाहेदीन और अदनान गोकशी करने ही गए थे। इस मामले को लेकर सियासत गरमा गई थी।
घटना से इंसानियत शर्मसार
इस मामले में एसपी सिटी ने बताया कि घटना के वीडियो फुटेज खंगाले जा रहे हैं और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें सक्रिय हैं। शाहेदीन के परिवार से मिलने के बाद सपा सांसद ने कहा कि सरकार की नीतियों के कारण ऐसे अपराधियों को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने इस घटना को मानवता पर धब्बा बताते हुए परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।