मुरादाबाद। मदरसा जामिया अरबिया हयातुल उलूम-मंगूपुरा की भूमि बेचने के आरोप में घिरे नगर विधायक हाजी यूसुफ अंसारी को अपनों द्वारा बदनाम करने की साजिश का डर सता रहा है। अंसारी का कहना है कि सपा के कद्दावर नेता मेरे राजनीतिक भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। इतना ही नहीं आगामी विधानसभा चुनाव में मेरा टिकट कटवाने की साजिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि मैं कोई भूमाफिया नहीं, बल्कि साफ छवि का जमीनी नेता हूं। इस संबंध में मैंने मंत्री आजम खान को भी बता दिया है। उल्लेखनीय है कि शहर में मदरसे की भूमि को लेकर विवाद चल रहा है। शनिवार को आक्रोशित भीड़ ने विधायक हाजी यूसुफ अंसारी के कार्यालय और मदरसा हयात उलूम पीरजादा के मोहतमीम के घर तोड़फोड़ कर दी थी। इस मामले में विधायक हाजी यूसुफ ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि मजलिसे शूरा ने 31 अगस्त, 2015 को मदरसे की जमीन का पांच हजार वर्ग मीटर हिस्सा विशाल गोयल, सार्थक गोयल व छत्रपाल सिंह के नाम एग्रीमेंट कराया था। यह भी पढ़ें- अहीर रेजिमेंट हमारा अधिकार – शिवपाल यादव इसका मकसद मदरसे की भूमि को एमडीए से मुक्त कराने व मदरसे के नाम दर्ज कराकर सुरक्षित करने का था। उनकी लोकप्रियता से नाखुश लोग अब इस विवाद में उन्हें खींचकर छवि धूमिल करना चाहते हैं। मैं मजलिसे शूरा का सदस्य हूं, जो भी फैसला लिया गया वो सबकी सहमति से हुआ था। मजलिसे शूरा की जिम्मेदारी मदरसे की हिफाजत करना है। सबूत नहीं तो करूंगा मानहानि का दावा एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि तालिब अंसारी की ओर से लगाए गए आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं और तालिब किस तरह के व्यक्ति हैं ये सभी जानते हैं। उन्होंने कहा कि मुझ पर आरोप लगाने वाले वाले सबूत पेश करें नहीं तो मैं उन पर मानहानि का दावा करूंगा। हरवा देंगे चुनाव ये सब एक राजनीतिक साजिश है। आगामी विधानसभा चुनाव में मेरा टिकट कटवाने का प्रयास किया जा रहा है, अगर टिकट मिल भी गया तो ये लोग चुनाव हरवाने का प्रयास करेंगे। मेरी छवि पूरी तरह साफ है और मैं कोई भूमाफिया नहीं हूं। इस संबंध में मैंने कैबिनेट मंत्री आजम खां से भी बात की है।