मुरादाबाद

काउंटिंग से पहले मुरादाबाद डीएम से मिले सपा नेता, महबूब अली को मुरादाबाद-संभल, कमाल अख्तर को रामपुर का काउंटिंग प्रभारी बनाया

Moradabad News: मुरादाबाद में मतगणना से चंद घंटे पहले सपा के सभी स्थानीय नेताओं ने एकजुट होकर डीएम और एसएसपी से मुलाकात की है।

मुरादाबादJun 03, 2024 / 07:17 pm

Mohd Danish

Lok Sabha Election Result 2024

Lok Sabha Election Result 2024: मुरादाबाद में सपा नेताओं ने डीएम से मांग की है कि मतगणना पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी हो, एक राउंड की गिनती पूरी होने के बाद ही उसके अगले राउंड की ईवीएम खोली जाएं। दोनों अधिकारियों ने सपा नेताओं को निष्पक्ष मतगणना का भरोसा दिलाया है।
इस बीच अखिलेश यादव ने कांटे के मुकाबले वाली सीटों पर अपने सीनियर नेताओं को काउंटिंग प्रभारी बनाकर भेजा है। मुरादाबाद और संभल लोकसभा सीट पर पूर्व मंत्री महबूब अली को काउंटिंग प्रभारी के रूप में भेजा गया है। जबकि रामपुर सीट पर पूर्व मंत्री कमाल अख्तर को भेजा गया है। ये दोनों पूर्व मंत्री मतगणना के दौरान खुद को आवंटित जिलों में मतगणना स्थल के पास मौजूद रहेंगे। किसी भी तरह के विवाद की स्थिति में स्थानीय प्रशासन से बात करेंगे।
यह भी पढ़ें

बिरयानी को लेकर दो गांवों के लोगों में हुई फाइट, जमकर चले लात घूंसे, मची रही भगदड़

प्रतिनिधिमंडल में शामिल सपा के मुरादाबाद जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने बताया कि सपा के एक प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी मानवेंद्र सिंह और एसएसपी हेमराज मीणा से मुलाकात की है। दोनों अधिकारियों से निष्पक्ष मतगणना के लिए कहा है। मांग की है कि एक राउंड की काउंटिंग पूरी होने के बाद ही उसके अगले राउंड की ईवीएम खोली जाएं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Moradabad / काउंटिंग से पहले मुरादाबाद डीएम से मिले सपा नेता, महबूब अली को मुरादाबाद-संभल, कमाल अख्तर को रामपुर का काउंटिंग प्रभारी बनाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.