यह भी पढ़ें
विवेक तिवारी हत्याlकांड के बाद यूपी पुलिस ने लिया बड़ा फैसला, इन पुलिसकर्मियों को हटाने के निर्देश
दरअसल, रामपुर में समाजवादी के दिग्गज नेता आजम खां गांधी समाधी पर करीब सवा घंटे हाथ में बोर्ड लिए खड़े रहे। जिस पर लिखा था, योगी जी विवेक तिवारी की हत्या करने वाले को फांसी देने की घोषणा करो। इस दौरान उनके साथ समाजवादी पार्टी के अन्य नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद थे। वहीं अपना मौन प्रदर्शन खत्म करने के बाद आजम खां ने कहा कि जो सवाल हमारी तख्तियों पर लिखे हैं उन पर राष्ट्रीय बहस होनी चाहिए। देश चलाने वालों से अगर देशवासियों ने इन सवालों का जवाब नहीं मांगा तो देश में लोकतंत्र, कानूनतंत्र, प्रजातंत्र को बचाना असंभव हो जाएगा। प्रदेश और केंद्र सरकार के जिम्मेदार लोगों को हमारे सवालों का जवाब देना है। यह भी पढ़ें