मुरादाबाद

RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर सपा नेता आजम खान का तीखा पलटवार

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि बिना मुसलमानों के हिंदुत्व संभव नहीं है।

मुरादाबादSep 19, 2018 / 08:20 pm

Rahul Chauhan

रामपुर। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के मुसलमानों के बिना हिंदुत्व नहीं के बयान पर पलटवार करते हुए सपा नेता आज़म खान ने कहा कि आरएसएस हिंदुत्व का मतलब मुसलमानों पर जुल्म करने को मानता है। मुसलमानों को गुजरात दंगों की तरह प्रताड़ित करना, मुसलमानों को अपमान जनक जीवन व्यतीत करने के लिए मजबूर करना। अगर इसके लिए आरएसएस हिंदुत्व को या हिंदुत्व के मंसूबे को पूरा करती है, तो अमानवीय है और धर्म को बदनाम करना है। आज़म खान ने कहा कि लगता तो ऐसा ही है कि गुजरात, हापुड़, अलीगढ़ में मारे गए मुसलमानों से हिंदुत्व मजबूत होगा।
यह भी पढ़ें-तीन तलाक कानून के विरोध में उतर दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम, दे दिया बड़ा बयान

आपको बता दे कि देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन बुधवार को सरसंघ चालक मोहन भागवत ने कहा कि वैदिक काल में हिंदू नाम का कोई धर्म नहीं था बल्कि सनातन धर्म हुआ करता था। आज जो कुछ हो रहा है वो धर्म नहीं है। जिस दिन हम कहेंगे कि हमें मुसलमान नहीं चाहिए उस दिन हिंदुत्व नहीं रहेगा। आपको बता दे कि नई दिल्ली के विज्ञान भवन में ‘भविष्य का भारत: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का दृष्टिकोण’ नाम से एक तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका बुधवार को अंतिम दिन था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत ने यह भी कहा कि आरएसएस सरकार को नियंत्रित नहीं करता है और देश संविधान के अनुसार से ही चलेगा।
यह भी पढ़ें

भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर के बाद मायावती के खास इस पूर्व विधायक से हटेगी रासुका, होगा जेल से रिहा


भागवत ने सर सैय्यद अहमद खान का उदहारण देते हुए कहा कि जब उन्होंने बैरिस्टर की पढ़ाई पूरी की तो लाहौर में आर्य समाज ने उनका अभिनंदन किया, क्योंकि वे मुस्लिम समुदाय के पहले छात्र थे जो बैरिस्टर बने थे। उस समारोह में सर सैय्यद अहमद ख़ान ने कहा कि मुझे दु:ख है कि आप लोगों ने मुझे अपनों में शुमार नहीं किया। उन्होंने कहा कि ‘सभी मतों के तत्व ज्ञान को हम हिन्दू धर्म कहते हैं। कुछ लोग कहते हैं कि हिन्दू मत कहो, भारतीय कहो। बात तो एक ही है। हिन्दू शब्द के रहने से भारतीय स्वभाव नहीं बदलेगा।

Hindi News / Moradabad / RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर सपा नेता आजम खान का तीखा पलटवार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.