
मुरादाबाद में चौंकाने वाला मामला, ड्यूटी से देर से लौटता था पति..
Shocking case in Moradabad: मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पति के रोज़ाना देर से घर लौटने से नाराज एक महिला ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पीड़िता की पहचान पूनम के रूप में हुई है, जिसकी शादी दो साल पहले अर्जुन नाम के युवक से हुई थी। दंपति का एक चार महीने का बेटा भी है। अर्जुन मुरादाबाद में इलेक्ट्रिक सिटी बस की वर्कशॉप में बस क्लीनिंग का काम करते हैं।
अर्जुन के मुताबिक, पिछले 15 दिनों से वर्कशॉप में काम का दबाव ज़्यादा है, जिस कारण वह रोज़ देर से घर लौट रहे थे। इसी बात को लेकर पूनम नाराज रहने लगी थी।
रविवार की रात भी जब अर्जुन देरी से घर पहुंचे तो पूनम ने नाराज़गी जताई, जिससे दोनों के बीच झगड़ा हो गया। सोमवार सुबह जब अर्जुन ड्यूटी पर जाने की तैयारी कर रहे थे, उसी दौरान पूनम ने घर में रखी मच्छर मारने वाली दवा पी ली।
परिवार ने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत फिलहाल गंभीर है। घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग इस बात से हैरान हैं कि इतनी छोटी बात पर कोई इतना बड़ा कदम कैसे उठा सकता है।
Published on:
21 Apr 2025 02:20 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
