14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुरादाबाद में चौंकाने वाला मामला, ड्यूटी से देर से लौटता था पति, पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में एक महिला ने पति के देर से घर लौटने से नाराज होकर कीटनाशक पी लिया। महिला की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Shocking case in Moradabad

मुरादाबाद में चौंकाने वाला मामला, ड्यूटी से देर से लौटता था पति..

Shocking case in Moradabad: मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पति के रोज़ाना देर से घर लौटने से नाराज एक महिला ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

दो साल पहले हुई थी शादी, चार महीने का है बेटा

पीड़िता की पहचान पूनम के रूप में हुई है, जिसकी शादी दो साल पहले अर्जुन नाम के युवक से हुई थी। दंपति का एक चार महीने का बेटा भी है। अर्जुन मुरादाबाद में इलेक्ट्रिक सिटी बस की वर्कशॉप में बस क्लीनिंग का काम करते हैं।

वर्कलोड के कारण पति लौट रहा था देरी से

अर्जुन के मुताबिक, पिछले 15 दिनों से वर्कशॉप में काम का दबाव ज़्यादा है, जिस कारण वह रोज़ देर से घर लौट रहे थे। इसी बात को लेकर पूनम नाराज रहने लगी थी।

झगड़े के बाद उठाया खौफनाक कदम

रविवार की रात भी जब अर्जुन देरी से घर पहुंचे तो पूनम ने नाराज़गी जताई, जिससे दोनों के बीच झगड़ा हो गया। सोमवार सुबह जब अर्जुन ड्यूटी पर जाने की तैयारी कर रहे थे, उसी दौरान पूनम ने घर में रखी मच्छर मारने वाली दवा पी ली।

यह भी पढ़ें:अमरोहा में तेंदुए का आतंक, खेत में गेहूं काट रहे किसान पर हमला, गंभीर रूप से घायल

अस्पताल में भर्ती, हालत नाजुक

परिवार ने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत फिलहाल गंभीर है। घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग इस बात से हैरान हैं कि इतनी छोटी बात पर कोई इतना बड़ा कदम कैसे उठा सकता है।