मुरादाबाद

UP Weather: यूपी में ठंड की दस्तक, मुरादाबाद समेत कई जिलों में छाया कोहरा, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में ठंड की शुरुआत हो चुकी है। मुरादाबाद समेत कई जिलों में घना कोहरा छाने से दृश्यता कम हो गई है। आइये जानते है कि आज कैसा रहेगा यूपी का मौसम..

मुरादाबादNov 16, 2024 / 06:36 am

Mohd Danish

UP Weather: यूपी में ठंड की दस्तक..

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम ने पूरी तरह से ठंड की ओर करवट ले ली है। कोहरे ने अब पूरी तरह दस्तक दे दी है। तो वहीं मौसम विभाग की माने तो, शनिवार 16 नवंबर को यूपी के पश्चिमी क्षेत्र के कई जिलों के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों में देर रात या सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा दिखाई दे सकता है। इसी के साथ मुरादाबाद मंडल और आसपास के इलाकों में आज सुबह के समय कोहरा छाने की उम्मीद जताई गई है।
यह भी पढ़ें

मुरादाबाद में गरजे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, सपा पर जमकर साधा निशाना, कह दी ये बात

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी की ओर से निचले वायुमंडल में आने वाली नम पुरुआ हवा यूपी के कई जिलों का कोहरा बढ़ाएगी और ऊपरी वायुमंडल में पश्चिमोत्तर के पहाड़ों से आ रही सर्द हवा धीरे-धीरे पारा गिराएगी। इसकी शुरुआत हो चुकी है। नवंबर के अंत तक यह सिलसिला तेजी से आगे बढ़ेगा और दिसंबर से चरम पर पहुंचने लगेगा।

Hindi News / Moradabad / UP Weather: यूपी में ठंड की दस्तक, मुरादाबाद समेत कई जिलों में छाया कोहरा, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.