मुंबई में रह रहा है परिवार कटघर थाना क्षेत्र के इस्लामनगर करूला निवासी ऑटो मैकेनिक मोहम्मद उवैश फिलहाल मुंबई में रह रहे हैं। वह गोरेगांव के आरे काॅलोनी में रहते हैं। उवैश की 13 साल की बेटी नमरा सावधान इंडिया (Sawdhan India) और क्राइम पेट्रोल (Crime Petrol) में काम कर चुकी है। आरोप है कि पास ही एक कॉलोनी का किशोर नमरा को एक साल से परेशान कर रहा था। नमरा के शिकायत करने पर किशोर को कोचिंग से निकाल दिया गया था। इस पर किशोर ने नमरा से बदतमीजी की तो उसने यह बात अपनी मां को बताई। इसके बाद उन्होंने आरोपी की शिकायत स्कूल में की, जिस पर उसे वहां से भी निकाल दिया गया।
यह भी पढ़ें
युवक संग बेटी के फोटो देख पिता ने किया सुसाइड, भाई की मौत की खबर सुन युवती के चाचा ने भी दम तोड़ा
29 जून को हुई वारदात जानकारी के अनुसार, 29 जून की रात 9 बजे नमरा घर से कुछ सामान लेने के लिए निकली थी। आरोप है कि रास्ते में किशोर और उसके दो साथियों ने पकड़ लिया। इसके बाद वे उसे काॅलोनी की पार्किंग में ले गए। वहां उन्होंने नमरा का गला दबाया और ईंट से सिर पर वार किया। परिजनों और पुलिस ने उसे मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती कराया। शुक्रवार को नमरा अस्पताल में जिंदगी की जंग हार गई। वहीं, पुलिस ने 3 जुलाई को मुकदमा दर्ज करके आरोपी को जेल भेज दिया था। यह भी पढ़ें