यह भी देखें : कलयुग में दादा-दादी के लिए पोता बना श्रवण कुमार दरअसल, कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश संगठन मंत्री रिजवान हुसैन मियां ने मीडिया से मुखातिब होकर कहा है कि इन दिनों मैं देख रहा हूं कि पूरे हिंदुस्तान मे छोटी-मोटी कुछ ताकतों ने हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे के बीच गलत भावनाएं पैदा कर दी हैं। जिन्हें मिटाने के लिए वह आगामी 14 अगस्त को सावन के इस पवित्र माह में भगवान भोले नाथ के मंदिर में जल चढ़ाएंगे। रिजवान ने साफ-साफ कहा है कि वह 14 तारीख को गढ़मुक्तेश्वर से भगवान भोलेनाथ की कांवड़ लाएंगे। इस कांवड में की आगे वाली जल की टोकरी पर राम लिखूंगा और पीछे रहीम।
यह भी पढ़ें
इंद्रदेव ने खोल दी कांवड़ मार्ग तैयार कराने वाले अफसरों की पोल
उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में सरकार किसकी है, क्या माहौल है यह बात भी किसी से छुपी नहीं है। कितना भेदभाव हो रहा है। मैं एक मुस्लमान हूं, इसलिए अपनी सुरक्षा वास्ते मैंने यूपी गवर्नर को एक पत्र लिखा है। जिसमें मैंने सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। अगर कांवड़ लाते समय मुझे कुछ हुआ तो उसकी जिम्मेदारी रामपुर जिला प्रशासन की होगी। रिजवान ने कहा कि मेरा परिवार मुझसे है, ना की मैं परिवार से। जहां तक धर्म का सवाल है तो मैं हिंदू-मुस्लिम एकता भाईचारे के लिए दूसरे धर्म और लोगों का सम्मान करता हूं। यह भी पढ़ें