यह भी पढ़ें
सावन की तारीख को लेकर न हो भ्रमित, इस दिन से शुरू हो रहा श्रावण का महीना
विशेष संयोग लेकर आया है श्रावण मास उनका कहना है कि श्रावण मास बहुत विशेष संयोग लेकर आया है। भगवान भोलेनाथ की पूजा के लिए यह बहुत सुंदर समय होता है। इसमें पूजा करने से भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होकर भक्त की मनोकामना पूरी करते हैं। इस दौरान पूरा संसार शिवमय हो जाता है। इसी दौरान कांवड़ यात्रा भी शुरू होती है। सावन की शिवरात्रि का भी विशेष महत्व है। यह भी पढ़ें
sawan 2018 : इस दिन से शुरु हो रहा सावन का महीना, 19 साल बाद बन रहा ये संयोग दांपत्य जीवन में आती है सुख-शांति ज्योतिष पंकज वशिष्ठ के अनुसार, श्रावण मास का सिद्ध मंत्र है ॐ नम: शिवाय। रोगी अपनी बीमारी से मुक्ति पाने के लिए भी ओम मंत्र का जाप करें। इससे उन्हें स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। ॐ नम: शिवाय का जाप करने से दांपत्य जीवन में भी सुख-शांति मिलती है। श्रावण मास में प्रत्येक दिन भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें
जानिए, कब पड़ रहा है सावन का पहला सोमवार, इस बार आएंगे 4 सोमवार
ऐसे करें पूजा इस मास में रोज ॐ नम: शिवाय का जाप करें। भगवान शिव की पूजा करने के लिए साबूत बिल्व पत्र ॐ नम: शिवायका जाप करते हुए भगवान शिव को अर्पित करें। ध्यान रहें कि इसके पत्ते पूरे हो। ये खंडित नहीं होने चाहिए। और भी अच्दा होगा कि आप इस पर चंदन से राम का नाम लिख दें। भगवान सिर्फ राम की भक्ति में विलीन रहते हैं। राम का नाम बेल पत्र पर लिखकर भगवान को अर्पित करें। भगवान को धतूरा, पुष्प कनेर का फूल अर्पित करें। यह भी पढ़ें