
Sambhal: वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सपा सांसद डॉ. बर्क को आपत्ति, बोले- यह बिल मुनासिब नहीं
Sambhal: संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। आए दिन वह कोई न कोई ऐसा बयान दे देते हैं, जिस वजह से वह चर्चा में आ जाते हैं। शुक्रवार को भी उन्होंने एक देश एक कानून बिल पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। समाजवादी पार्टी के दिग्गज सांसद डॉ. बर्क ने वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर कड़ी आपत्ति दर्ज की है। उन्होंने इस बिल का विरोध किया है।
सपा सांसद ने कहा कि अगर ऐसी कोशिश की गई तो देश के नियम, कायदे, कानून बदलना होगा। सपा सांसद ने कहा कि अगर यह बिल पास हो गया तो जिला पंचायतों और चेयरमैनों का चुनाव कैसे होगा। अगर बिल पास हुआ तो क्या सब के चुनाव खत्म हो जाएंगे। सपा सांसद ने इस बिल पर पूरी तरह से एतराज जताते हुए कहा कि न तो यह बिल मुनासिब होगा और न ही बिल पास होगा।
बिल को लेकर किसी से सलाह नहीं ली
केंद्र सरकार द्वारा एक देश एक चुनाव के लिए समिति गठित की गई। समिति के अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बनाए जाने के सवाल पर सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि यह तो उनकी मर्जी है। अपनी मर्जी से बना रहे है। इसके लिए किसी से सलाह नहीं ली है।
Published on:
02 Sept 2023 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
