मुरादाबाद

गरबा पर सपा सांसद एसटी हसन के बिगड़े बोल, कहा- विदेशी राजदूतों के सामने बहू-बेटियों की नुमाइश ठीक नहीं

SP MP ST Hasan Controversial Statement : मध्यप्रदेश के इंदौर में नवरात्रि पर आयोजित गरबा कार्यक्रम में मुस्लिम युवकों की पिटाई को लेकर मुरादाबाद से सपा सांसद एसटी हसन ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि गरबा में विदेशी राजदूतों के सामने बहू-बेटियों की नुमाइश करना ठीक नहीं है।

मुरादाबादOct 04, 2022 / 11:02 am

lokesh verma

SP MP ST Hasan Controversial Statement : अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी सांसद डॉ. एसटी हसन एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने मध्यप्रदेश के इंदौर में नवरात्रि पर आयोजित गरबा कार्यक्रम में मुस्लिम तीन युवकों के पंडाल में घुसने पर पिटाई के मामले में कहा है कि बगैर इजाजत उन्हें कार्यक्रम में नहीं जाना चाहिए था। अगर वे चले भी गए तो उनके साथ मारपीट नहीं करनी चाहिए थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गरबा में 60 विदेशी राजदूतों को बुलाया गया था। उनके सामने बहू-बेटियों की नुमाइश करना उचित नहीं है। जब गरबा में मुस्लिमों के जाने पर प्रतिबंध था तो विदेशी राजदूत भी अन्य धर्मों को मानने वाले थे।
सपा सांसद डॉ. एसटी हसन का कहना है कि गरबा भारतीय संस्कृति को दर्शाता है। इस कार्यक्रम में परिवारों के लोग भागीदारी करते हैं। गरबा में महिलाएं नाच-गाकर जश्न मनाती हैं। ऐसे कार्यक्रम में कोई कलाकार नहीं होता है। अगर कोई कलाकार भी होता तो मुझे कोई आपत्ति नहीं थी। उन्होंने कहा कि 60 विदेशी राजदूतों को बुलाना मुझे गलत लगा। दूसरे धर्मों के विदेशी राजदूतों के सामने बहू-बेटियों की नुमाइश करना गलत है।
यह भी पढ़े – अपहरणकर्ता को एनकाउंटर में मार गिराने के बाद कमिश्नर ने बदमाशों को दी चेतावनी

मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे कुछ लोग

उन्होंने कहा कि मुस्लिम युवकों के गरबा कार्यक्रम में प्रवेश पर प्रतिबंध था तो विदेशी राजदूतों को भी गरबा कार्यक्रम में नहीं बुलाना चाहिए था। गरबा खेल रही महिलाएं भी हमारी बहू-बेटियां हैं। इसलिए मुझे यह बुरा लगा। उन्होंने कहा कि मैंने कुछ गलत नहीं कहा है, लेकिन कुछ लोग मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं।

Hindi News / Moradabad / गरबा पर सपा सांसद एसटी हसन के बिगड़े बोल, कहा- विदेशी राजदूतों के सामने बहू-बेटियों की नुमाइश ठीक नहीं

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.