मुरादाबाद

सपा नेता आज़म खान ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कोसी नदी में किया जल सत्याग्रह

पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश सीएम पर किया जोरदार जुबानी हमला

मुरादाबादOct 08, 2018 / 07:07 pm

Iftekhar

सपा नेता आज़म खान ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कोसी नदी में किया जल सत्याग्रह

रामपुर. सपा नेता आज़म खान ने सोमवार को अपने गृह जनपद की कोसी नदी में सैकड़ों समर्थकों के साथ जल सत्याग्रह किया। दरअसल, सपा शासनकाल काल में आज़म खान ने लालपुर डैम और बैराज बनबाने का कार्य शुरू किया था। लालपुर डैम और बैराज का काम काफी हद तक चला, लेकिन सत्ता बदलने के बाद यहां काम बंद हो गया, जिससे इलाके के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी को लेकर सपा नेता आज़म खान ने सोमवार को प्रदेश और केंद्र की सरकार पर हमला बोला है। इस दौरान आज़म खान अपने ज़िले के सैकड़ों समर्थकों के साथ स्वार टांडा इलाके में अधबने पुल का निर्माण शुरू कराने को लेकर कोसी नदी में जल सत्याग्रह किया।

यह वाहन चोर गिरोह बाइक चोरीकर बिल्कुल ही मामूली कीमत पर कर देता है सौदा, सुनकर हैरान रह जाएंगे आप

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए आजम खान ने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला और देश के ताजा हलात पर कहा, क्या देश ऐसे ही चलेगा। वहीं, गुजरात से उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को मार-मारकर निकाले जाने पर रोष जताया। उन्होंने कहा कि गुजरात में उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों की इज्जत खतरे में हैं। उनकी जान, उनका माल सब खतरे में हैं। उन्हें भागने तक के लिए रास्ता नहीं दिया जा रहा है। वहीं, इस मामले में हुई गिरफ्तारी को उन्होंने नौटंकी करार दिया। उन्होंने कहा कि यह सब छलाबा है। गुजरात के बाद अब अगली बारी महाराष्ट्र की है। देश में अब उन्हीं लोगों को रहने दिया जाएगा, जिनके पास आरएसएस का जीवन सर्टिफिकेट मिलेगा।

गटबंधन टूटने पर सपा-बसपा के दिग्गजों ने कांग्रेस के लिए कह दी ऐसी बात, जो कल्पना से भी है परे
इस मौके पर आज़म खान ने जिला प्रशासन को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि 30 अक्टूबर तक रुके हुए पुल और बैराज का निर्माण प्रशासन शुरू नहीं कराता है तो एक बार फिर अनोखा प्रदर्शन करने की जरूरत पड़ेगी। उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा कि प्रशासन के पास सिर्फ और सिर्फ 22 दिन बचे हैं। ऐसे में देखना यही दिलचस्प होगा कि आजम खान के इस प्रदर्शन के बाद क्या प्रशासन पुल और बैराज बनाने का काम शुरू करवाता है या फिर आज़म खान को फिर से प्रदर्शन की जरूरत पड़ेगी।

Hindi News / Moradabad / सपा नेता आज़म खान ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कोसी नदी में किया जल सत्याग्रह

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.