scriptUP News: महाकुंभ में गैर धर्मावलंबी की दुकान नहीं- साध्वी प्राची, पहले मक्का मदीना में हिंदुओं की कराएं एंट्री | Sadhvi Prachi said No shops of non-religious people in Mahakumbh | Patrika News
मुरादाबाद

UP News: महाकुंभ में गैर धर्मावलंबी की दुकान नहीं- साध्वी प्राची, पहले मक्का मदीना में हिंदुओं की कराएं एंट्री

UP News Today: यूपी के संभल में भाजपा नेता के घर पहुंची साध्वी प्राची ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को फी-टूक सुनते हुए कहा कि पहले मक्का मदीना में हिंदू की एंट्री, फिर हमसे बात करें।

मुरादाबादNov 06, 2024 / 07:08 am

Mohd Danish

Sadhvi Prachi said No shops of non-religious people in Mahakumbh

UP News: महाकुंभ में गैर धर्मावलंबी की दुकान नहीं- साध्वी प्राची।

UP News In Hindi: संभल परिक्रमा यात्रा के कार्यक्रम में शामिल होने आईं साध्वी प्राची ने पत्रकार वार्ता में महाकुंभ में गैर सनातनी की दुकान नहीं लगने की बात को लेकर विरोधियों की बयानबाजी पर कहा कि यह लोग थूक जिहाद और मूत्र जिहाद चला रहे हैं, उनके लिए यह बहुत अच्छा फैसला है। तमाम हिंदू समाज इस फैसले का समर्थन कर रहा है।
यह भी पढ़ें

यूपी मे ठंड का आगाज, जानें किन जिलों मे रहेगा कोहरा, जानिए IMD का लेटेस्ट अपडेट

उन्होंने कहा कि जब मक्का मदीना में कोई हिंदू प्रवेश नहीं कर सकता तो महाकुंभ भी बहुत पवित्र और साधना की जगह है। इसलिए वहां गैर सनातनी की कोई दुकान नहीं होनी चाहिए। पहले मक्का मदीना में इजाजत दिलवाकर हिंदुओं की एंट्री कराएं तब इस मसले पर हमसे बात करें। यूपी उपचुनाव की तारीख बदले जाने को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा टालेंगे तो और बुरा हारेंगे वाले बयान पर साध्वी प्राची ने कहा कि खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली स्थिति में है।

Hindi News / Moradabad / UP News: महाकुंभ में गैर धर्मावलंबी की दुकान नहीं- साध्वी प्राची, पहले मक्का मदीना में हिंदुओं की कराएं एंट्री

ट्रेंडिंग वीडियो