यह भी पढ़ेंः चपरासी के बेटे का नेशनल फुटबॉल टीम में हुआ चयन तो दिखा ऐसा नजारा
यह भी पढ़ेंः सत्ता में आने के बद योगी सरकार ने की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, जानकर रह जाएंगे दंग
वहां उसे रोता देख राहगीरों ने उसे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने लापता किशोर से मिली सूचना के आधार पर उसे उसके रिश्तेदारों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों का आरोप है कि हारुन के लापता होने की सूचना मिलते ही वे तुरंत मुरादनगर आ गए।
वहां, मासूम उन्हें देखते ही लिपट कर रोने लगा। यह देख उन्होंनेजब उसकी कमीज उतार कर देखी, तो उसकी कमर पर बेल्ट की पिटाई से पूरा शरीर नीला पड़ चुका था। यह देख उनके होश उड़ गये। परिजनों ने अपने रिश्तेदार के खिलाफ मासूम के साथ बर्बरतापूर्ण मारपीट और काम कराने के मामले में थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।