कान्हा बन शाहरुख खान को दही हांडी फोड़ना पड़ा भारी, देवबंदी उलेमा ने सुना दिया ये फरमान बता दें कि आजकल पाकबड़ा के रतनपुर कलां गांव में छड़ी मेला लगा हुआ है। इस मेले में हर साल दंगल का आयोजन भी होता है। इस मौके पर वेस्ट यूपी के विभिन्न जिलों के नामी-गिरामी पहलवान भी शामिल होते हैं। गुरुवार को पिता के साथ मेरठ की काजल भी रतनपुर कलां पहुंची। इस दौरान अखाड़े में बड़े-बड़े पहलवान एक-दूसरे से जोर-आजमाइश कर रहे थे। यह देख काजल भी जोश से भर उठी। काजल ने दंगल में शामिल होने के लिए पहले अनुमति पिता से अनुमति ली। इसके बाद आयोजकों से संपर्क साधा। दंगल लड़ने की अपनी ख्वाहिश का इजहार करते हुए काजल ने यहां तक कह डाला कि यदि कोई महिला पहलवान मौके पर नहीं है तो वह पुरुष पहलवान के साथ दो-दो हाथ करने को तैयार है।
सपना चौधरी के डांस के दौरान स्टेज पर चढ़े दो युवकों ने कर दी नोटों की बारिश, वीडियो वायरल इसके बाद आयोजकों की ओर से काजल ने मंच से चुनौती का ऐलान किया। अखाड़े में घूम रही काजल की चुनौती बिजनौर के जुल्फी पहलवान ने स्वीकार कर ली। कद व काठी में काजल से मजबूत पहलवान को अखाड़े में देख हर किसी का दिल बैठ गया। दंगल के परिणाम को लेकर कयास लगाए जाने लगे। परिणाम के लिए तय पांच मिनट में महज डेढ़ मिनट के भीतर काजल ने जुल्फी पहलवान को धूल चटा दी। इसी बीच महज 11 सौ रुपये का यह मुकाबला 11 हजार रुपये में बदल गया। काजल के साहस की भीड़ ने खुले दिल से प्रसंसा की।