VIDEO: टेस्ट करा कर महिला जा रही थी अस्पताल, तभी हुआ दर्द और…
कांग्रेस पर लगाया आरोप
राम विलास वेदांती ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सभी रामभक्तो को उम्मीद थी कि न्यायालय के फैसले से राम मंदिर निर्माण का कार्य 2018 से शुरू होगा। लेकिन कांग्रेस ने पिछले सत्तर साल की तरह इस बार भी न्यायालय में मामले को लटकाने की हरसम्भव कोशिश की है। राम विलास ने कहा कि विहिप के आंदोलन से ही आज भाजपा इतना ऊंची उठी है और राजनैतिक स्थितियां भी भाजपा के पक्ष में है। ऐसे भी सभी हिंदूवादी संगठन चाहते है कि राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो।
नोएडा के एक होटल में प्रेमी ने प्रेमिका को गोली मारने के बाद किया यह कायराना काम, देखें वीडियो
सुप्रीम कोर्ट पर साधा निशाना
न्याय अगर अन्याय करना शुरू कर दे तो धैर्य टूट जाता है और हिंदुओं के साथ मुसलमान भी चाहते है कि राम मंदिर निर्माण हो। राम विलास वेदांती के मुताबिक राम लला का मंदिर बनाने के लिए सबको आगे आना चाहिए। राम विलास वेदांती ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अगर सेना लगाने की मांग कर रहें है तो वो यहीं चाहते है कि मुलायम सिंह सरकार में जैसे गोली चली थी और कर्फ्यू लगा था वैसा ही इस बार भी हो। राम विलास वेदांती ने कहा कि इस बार अयोध्या में न तो दंगा होगा और न ही खून खराबा होगा और न कर्फ्यू लगेगा।
शिवसेना का भी स्वागत
शिव सेना पर निशाना साधते हुए राम विलास वेदांती ने कहा कि शिव सेना कुछ लोगों की प्रेरणा से हिन्दुओ को आपस में लड़ाने का षडयंत्र रच रहीं है। राम विलास वेदांती ने शिव सेना प्रमुख उद्वव ठाकरे को न्यौता दिया है कि उद्दव ठाकरे धर्म सभा में आये और कहिये की शिव सेना मन्दिर निर्माण के लिए विहिप के साथ है और भाजपा के साथ है।