मुरादाबाद

बड़ी खबर: राज बब्बर अब नहीं लड़ेंगे मुरादाबाद से चुनाव, इस शायर को बनाया उम्मीदवार

-राज बब्बर की जगह अब शायर इमरान प्रतापगढ़ी को नया उम्मीदवार घोषित किया है।
-कांग्रेस अभी तक फ्रंटफुट पर खेलने का दावा कर रही थी।

मुरादाबादMar 23, 2019 / 08:06 am

jai prakash

बड़ी खबर: राज बब्बर अब नहीं लड़ेंगे मुरादाबाद से चुनाव, इस शायर को बनाया उम्मीदवार

मुरादाबाद: लोकसभा चुनावों में तीखे तेवर के साथ सूबे में उम्मीदवार उतारकार कांग्रेस अभी तक फ्रंटफुट पर खेलने का दावा कर रही थी। लेकिन शुक्रवार रात उसने मुरादाबाद से प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर की जगह अब शायर इमरान प्रतापगढ़ी को नया उम्मीदवार घोषित किया है। जिसके बाद ये चर्चा आम हो गयी है कि भाजपा उम्मीदवार कुंवर सर्वेश सिंह से डरकर राज बब्बर मैदान छोड़कर भाग गए।

बीजेपी ने जैसे ने इस नेता की उम्मीदवारी का ऐलान किया, राज बब्बर ने चुनाव न लड़ने बनाया मन

होना था रोड शो

राज बब्बर के नाम के ऐलान के बाद कांग्रेसी उनके रोड शो की तैयारियों में व्यस्त थे जोकि 24 मार्च को होना था। लेकिन शुक्रवार सुबह से जब राज बब्बर के फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़ने की खबर फैली तो कांग्रेस नेताओं को जवाब देते नहीं बना। जिलाध्यक्ष समेत कई बड़े नेता दिल्ली रवाना हो गए।

इस भाजपा सांसद को हैट्रिक जमाने के लिए बहाना पड़ेगा पसीना, गठबंधन से मिल रही कड़ी चुनौती

देर रात आई सूची
देर रात पार्टी महासचिव ने नयी सूची जारी की जिसमें राज बब्बर अब फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़ेंगे और उनकी जगह मुरादाबाद से शायर इमरान प्रतापगढ़ी लोकसभा उम्मीदवार होंगे। इसके साथ ही बिजनौर से पार्टी ने इंद्रा भाटी की जगह नसीमुद्दीन सिद्दीकी को उम्मीदवार बनाया है।

VIDEO: मायावती के इस खास सिपाही ने नामांकन पत्र भरा तो लग गया भयंकर जाम, भाजपा को लेकर दिया बड़ा बयान

डर गए कांग्रेसी

ये खबर तब पुष्ट होने लगी जब गुरुवार को भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट जारी की,जिसमें मुरादाबाद से मौजूदा सांसद कुंवर सर्वेश सिंह को ही उम्मीदवार बनाया। वहीँ शुक्रवार सुबह से ये खबर दौड़ी कि राज बब्बर अब मुरादाबाद की बजाय फतेहपुर सीकरी से लड़ेंगे। फ़िलहाल भाजपाई इसे कांग्रेसियों का डर कहकर प्रचारित कर रहे हैं।

Hindi News / Moradabad / बड़ी खबर: राज बब्बर अब नहीं लड़ेंगे मुरादाबाद से चुनाव, इस शायर को बनाया उम्मीदवार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.