scriptUP Rains: यूपी में फिर शुरू होगा बारिश का दौर, खुशनुमा रहेगा सितंबर का आखिरी सप्ताह, जानें मौसम का हाल | Rainy season will start again in UP | Patrika News
मुरादाबाद

UP Rains: यूपी में फिर शुरू होगा बारिश का दौर, खुशनुमा रहेगा सितंबर का आखिरी सप्ताह, जानें मौसम का हाल

UP Rains Today: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज मौसम विभाग ने वज्रपात और हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। यूपी के कई जिलों में बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।

मुरादाबादSep 25, 2024 / 06:51 am

Mohd Danish

Rainy season will start again in UP

UP Rains: यूपी में फिर शुरू होगा बारिश का दौर।

UP Rains Alert News: उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर थमने के बाद से तापमान बढ़ता जा रहा है। कई जिलों में लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। यहां लोग भीषण गर्मी से परेशान नजर आ रहे हैं। यूपी के मुरादाबाद मंडल के साथ अधिकतर जिलों में तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है। लेकिन अब लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि मानसून का दौर एक बार फिर शुरू होगा। बारिश थमने के बाद शुरू हुई उमस भरी गर्मी से राहत देने के लिए प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, यूपी के कई जिलों में आज वज्रपात और बारिश का अलर्ट जारी किया है।

खुशनुमा रहेगा सितंबर का आखिरी सप्ताह

बता दें कि मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र और विकसित हो रहे नए वेदर सिस्टम के असर से मंगलवार को पूर्वी यूपी से शुरू हुई बारिश बुधवार के बाद प्रदेश के बाकी हिस्सों तक पहुंच जाएगी। कुल मिलाकर सितंबर का आखिरी सप्ताह खुशनुमा रहने वाला है।

यूपी के इन जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने आज यानी 25 सितंबर को बलरामपुर श्रावस्ती, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, रामपुर, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, संत कबीरदास नगर, अजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, संभल, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, फतेहपुर, बांदा, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज, प्रतापगढ़, जौनपुर और भदोई में बारिश और बूंदाबांदी की संभावना जताई है।

Hindi News / Moradabad / UP Rains: यूपी में फिर शुरू होगा बारिश का दौर, खुशनुमा रहेगा सितंबर का आखिरी सप्ताह, जानें मौसम का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो