scriptUP Rains: मुरादाबाद, रामपुर, बरेली समेत 22 जिलों में बारिश की चेतावनी, पढ़ें मौसम का अलर्ट, IMD yellow alert | Rain warning in 22 districts including Moradabad Rampur Bareilly | Patrika News
मुरादाबाद

UP Rains: मुरादाबाद, रामपुर, बरेली समेत 22 जिलों में बारिश की चेतावनी, पढ़ें मौसम का अलर्ट, IMD yellow alert

UP Rains: मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में मानसून फिर एक्टिव हुआ है। इसी क्रम में 5 सितंबर को भी प्रदेश के दोनों हिस्सों में अनेक स्थान पर बारिश होने के आसार जताए गए हैं। प्रदेश में 10 सितंबर तक ऐसे ही बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।

मुरादाबादSep 05, 2024 / 07:40 am

Mohd Danish

Rain warning in 22 districts including Moradabad Rampur Bareilly

UP Rains: मुरादाबाद, रामपुर, बरेली समेत 22 जिलों में बारिश की चेतावनी

UP Rains: भारत के विभिन्न राज्यों में बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है। बारिश से लोगों को उमस से राहत तो मिली लेकिन जगह-जगह जलभराव की समस्या से लोग परेशान हैं। फिलहाल यूपी में तीखी धूप के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई। राजधानी लखनऊ में दोपहर के समय बहुत तेज बारिश होने से कई जगहों पर जलभराव की समस्या खड़ी हो गई। मौसम विभाग के अनुसार 5 सितंबर से मॉनसून दोबारा से यूपी पर मेहरबान हो सकता है। प्रदेश के 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD yellow alert

गुरुवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक 5 सितंबर को प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, देवरिया और गोरखपुर में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और मुरादाबाद में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। इसके साथ ही रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। यूपी में अनेक स्थानों पर बारिश की संभावना है।

पिछले 24 घंटे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान

अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होने की संभावना है। पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 37.0 डिग्री सेल्सियस बस्ती में रिकॉर्ड किया गया। पिछले 24 घंटों में सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस मुजफ्फरनगर में रिकॉर्ड किया गया।

Hindi News/ Moradabad / UP Rains: मुरादाबाद, रामपुर, बरेली समेत 22 जिलों में बारिश की चेतावनी, पढ़ें मौसम का अलर्ट, IMD yellow alert

ट्रेंडिंग वीडियो