मुरादाबाद

UP Weather: यूपी के 32 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट, पढ़े IMD का ताजा अपडेट

UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश में मौसम व‍िभाग ने सोमवार को गलन और ठिठुरन के बीच बारिश होने की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने 32 जिलों में वज्रपात और 38 जिलों में कोहरे की संभावना जताई है।

मुरादाबादJan 12, 2025 / 10:47 pm

Mohd Danish

UP Weather: यूपी के 32 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट..

Rain-Thunderstorm In UP: मौसम विभाग ने यूपी के 32 जिलों में सोमवार को बारिश होने के आसार जताए हैं। साथ ही कई जिलों में बादल गरजने व बिजली गिरने के साथ ही घने कोहरा का भी अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 13 से 15 जनवरी तक उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जगहों पर मौसम साफ रह सकता है। वहीं अनुमान है कि कुछ जगहों पर घना कोहरा भी छाया रह सकता है। अगर बारिश हुई तो गलन व ठंड बढ़ोत्तरी भी हो सकती है।

बारिश और वज्रपात का अलर्ट

सोमवार को मुरादाबाद, बांदा, चित्रकूट, अमरोहा, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र और मिर्जापुर में बादल गरजने व बिजली गिरने और घना कोहरा छाने की संभावना। रामपुर, संभल, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, बिजनौर, अम्बेडकरनगर में बादल गरजने व बिजली गिरने के आसार हैं।
यूपी में कड़ाके की सर्दी महसूस की जा रही है। इस दौरान मुरादाबाद मंडल में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.3 डिग्री कम दर्ज किया गया। इसे चार डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं दिन भर धूप निकलने की वजह से अधिकतम तापमान सामान्य से 1.4 डिग्री अधिक यानि 22 पर पहुंचा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Moradabad / UP Weather: यूपी के 32 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट, पढ़े IMD का ताजा अपडेट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.