बारिश और वज्रपात का अलर्ट
सोमवार को मुरादाबाद, बांदा, चित्रकूट, अमरोहा, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र और मिर्जापुर में बादल गरजने व बिजली गिरने और घना कोहरा छाने की संभावना। रामपुर, संभल, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, बिजनौर, अम्बेडकरनगर में बादल गरजने व बिजली गिरने के आसार हैं। यूपी में कड़ाके की सर्दी महसूस की जा रही है। इस दौरान मुरादाबाद मंडल में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.3 डिग्री कम दर्ज किया गया। इसे चार डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं दिन भर धूप निकलने की वजह से अधिकतम तापमान सामान्य से 1.4 डिग्री अधिक यानि 22 पर पहुंचा।