मुरादाबाद रेल मंडल से गुजरने वाली 11 रेलगाड़ियां रूट बदलकर चलेंगी। 1 अप्रैल से 9 अप्रैल तक इन ट्रेनों को प्रतापगढ़, सुल्तानपुर और बाराबंकी होकर चलाया जाएगा। योगनगरी-हावड़ा (13009-10), किसान एक्सप्रेस (13307-08) और जलियावाला बाग (18103-04) प्रतापगढ़ से होकर जाएंगी।
मुराबाद से गुजरने वाली भगत की कोठी-कामाख्या (15623), अमृतसर-न्यू तिनसुकिया (15934), गरीब नवाज एक्सप्रेस (15715-16), अमृतसर-जयनगर सरयू यमुना एक्सप्रेस (14650) भी रूट बदलकर चलेंगी।
लखनऊ-अयोध्या कैंट इंटरसिटी कैंसिल
उत्तर रेलवे के बाराबंकी-जफराबाद रूट पर दूसरा ट्रैक बिछाने का काम हो रहा है। इस वदजह से 04203/04204 लखनऊ-अयोध्या कैंट इंटरसिटी 2 से 10 अप्रैल तक कैंसिल रहेगी।
लखनऊ-अयोध्या कैंट इंटरसिटी कैंसिल
उत्तर रेलवे के बाराबंकी-जफराबाद रूट पर दूसरा ट्रैक बिछाने का काम हो रहा है। इस वदजह से 04203/04204 लखनऊ-अयोध्या कैंट इंटरसिटी 2 से 10 अप्रैल तक कैंसिल रहेगी।
यह भी पढ़ें