मुरादाबाद

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, कोहरे के चलते 45 दिन तक नहीं चलेंगी ये ट्रेनें

Highlights

कोहरे के चलते लिया गया फैसला
16 से 31 जनवरी तक निरस्त रहेंगी ट्रेनें
रेल यात्रियों के लिए बढ़ी मुश्किलें

मुरादाबादNov 14, 2019 / 09:54 am

jai prakash

north western railway boot laundry seize by railway

मुरादाबाद: मंडल में अलग-अलग जगह रेल कार्य के चलते पहले से ही तीस से ज्यादा ट्रेनें निरस्त हैं, वहीँ अब रेलवे ने आगामी कोहरे के चलते रेल यात्रियों को इस बार तगड़ा झटका दिया है। जिसमें डेढ़ महीने तक 45 ट्रेनों को निरस्त किया है। वहीँ चालीस ट्रेनों के फेरों में कमी की गयी है।

तकनीक: स्मार्ट सिटी सहारनपुर में इस विधि से बीमार पशुओं काे बैठाया जाता है ट्रक में, देखें वीडियो

 

स्थानीय रेल अधिकारीयों के मुताबिक कोहरे के चलते अब मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों में ये बदलाव 17 दिसंबर से लागू होकर 31 जनवरी तक लागू रहेगा।

Rashifal: जानिए गुरुवार आज क्या कहते हैं आपके भाग्य के सितारे और कैसा रहने वाला है आज का दिन, सभी राशियों का राशिफल

 

इस दिन नहीं चलेंगी ये ट्रेनें

इसमें 13005 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस प्रतिदिन के बजाए मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को संचालित नहीं होगी। 15211 दरभंगा जंक्शन से अमृतसर एक्सप्रेस बुधवार को संचालित नहीं होगी। 15273 रक्सौल जंक्शन से आनंद विहार के बीच में चलने वाली एक्सप्रेस शुक्रवार को संचालित नहीं होगी। 13258 आनंद विहार से दानापुर के बीच में चलने वाली एक्सप्रेस शुक्रवार को संचालित नहीं होगी। 12523 न्यू जलपाईगुड़ी नई दिल्ली एक्सप्रेस मंगलवार को संचालित नहीं होगी।

Breaking: खराब वायु गुणवत्ता के चलते अब इस जनपद में कक्षा 12 तक के स्कूल दो दिन के लिए बंद


ये ट्रेनें हुई निरस्त
22424 अमृतसर से गोरखपुर जनसाधारण एक्सप्रेस 22 दिसंबर से 26 जनवरी
22423 गोरखपुर से अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस 23 दिसंबर से 27 जनवरी
14616/15 अमृतसर लालकुआं एक्सप्रेस 21 दिसंबर से 25 जनवरी
14524 अंबाला बरौनी हरिहरनाथ एक्सप्रेस 17 दिसंबर से 28 जनवरी
14523 बरौनी अंबाला हरिहरनाथ एक्सप्रेस 19 दिसंबर से 31 जनवरी
14266 देहरादून वाराणसी एक्सप्रेस 16 दिसंबर से 31 जनवरी
14265 वाराणसी देहरादून एक्सप्रेस 16 दिसंबर से 31 जनवरी
14674 अमृतसर से जयनगर शहीद एक्सप्रेस 17 दिसंबर से 31 जनवरी

14673 जयनगर से अमृतसर शहीद एक्सप्रेस 19 दिसंबर से 31 जनवरी

Hindi News / Moradabad / यात्रीगण कृपया ध्यान दें, कोहरे के चलते 45 दिन तक नहीं चलेंगी ये ट्रेनें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.