पांच लाख की भीड़ जुटाने का टारगेट
डॉ ए पी सिंह के मुताबिक पिछले सप्ताह स्थानीय नेताओं को वरिष्ठ नेताओं ने दिल्ली बुलाकर यह जानकारी दी थी। मुरादाबाद में प्रस्तावित रैली में मंडल के बिजनौर, अमरोहा, संभल, रामपुर और मुरादाबाद जिलों से भीड़ जुटाने की तैयारी है। जिसमें करीब पांच लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई गई है। बाहर से वाहनों और भीड़ अधिक आने की वजह से रैली जीरो प्वाइंट के पास ही कराने की सहमति बनी है। इसके लिए हाईकमान की मुहर लगना शेष है। रैली में किसानों की समस्या, गन्ना मूल्य और देश में बढ़ती बेरोजगारी मुद्दा रहेगा।
मायावती के जन्मदिन पर रालोद ने किया कुछ ऐसा, अब हर तरफ हो रही चर्चा, देखें वीडियो
दावेदार दिखायेंगे ताकत
2009 में कांग्रेस इस लोकसभा सीट से भारी मतों से जीती थी। तब यहां के लोगों ने पूर्व क्रिकेटर मो. अजहरउद्दीन को जिताया था। लेकिन 2014 में मोदी लहर में कांग्रेस इस सीट को बचा नहीं पाई थी। फरवरी में होने वाली रैली में प्रत्याशी की घोषणा की जा सकती है। मंडल के अन्य लोकसभा क्षेत्रों से भी भीड़ रैली में आएगी। ऐसे में टिकट के दावेदार भीड़ जुटाकर अपनी ताकत का अहसास कराने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।