शनिवार को विभिन्न संगठनों ने एसएसपी और एसपी सिटी को प्रार्थनापत्र देकर यति नरसिंहानंद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। यति नरसिंहानंद के बयान को लेकर शुक्रवार देररात शहर में प्रदर्शन किया गया। आजाद नगर में मुस्लिम समुदाय के लोग जुटे।
जहां से नारेबाजी करते हुए कोहिनूर तिराहे पर पहुंचे। यहां भी बड़ी संख्या में लोग जुलूस में शामिल हो गए। प्रदर्शन की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं जानकारी होने पर शहर इमाम सैयद मासूम आली आजाद और नायब शहर इमाम समेत अन्य लोगों ने सभी को समझाकर शांत कराया।
यह भी पढ़ें
दिवाली से पहले हवाई सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, मुरादाबाद से लखनऊ के लिए सप्ताह में 6 दिन मिलेगी उड़ान
शहर इमाम सैयद मासूम अली आजाद ने कहा कि धार्मिक आस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सरकार को कड़े नियम बनाने चाहिए। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सभी शांति के साथ रहें। एसपी सिटी कुमार रणविजयसिंह ने बताया कि कोई जुलूस नहीं निकाला गया है। कुछ लोग सड़क पर इकट्ठा हो गए थे। जब उन्हें पता चला कि गाजियाबाद में बयान को लेकर कार्रवाई हो चुकी है। इसके बाद शांत होकर चले गए थे।