मुरादाबाद

VIDEO: चुनाव आचार संहिता लगते ही डीएम ने दिया ऐसा आदेश, रात में ही दौड़ पड़ी नगर निगम की गाडियां

आदर्श आचार संहिता भी लग गयी।
असर शहर में भी दिखने लगा।
मतदान 23 अप्रैल को होना है,

मुरादाबादMar 10, 2019 / 10:00 pm

jai prakash

VIDEO: चुनाव आचार संहिता लगते ही डीएम ने दिया ऐसा आदेश, रात में ही दौड़ पड़ी नगर निगम की गाडियां

मुरादाबाद: आज शाम पांच बजे चुनाव आयोग द्वारा आम लोकसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लग गयी। जिसका असर शहर में भी दिखने लगा। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने नगर निगम और सभी तहसीलों में अधिकारीयों को राजनीतिक दलों और नेताओं के सभी पोस्टर-होर्डिंग हटवाने के निर्देश दिए। जिसके बाद हरकत में आये निगम प्रशासन ने रात में ही शहर में बड़े पैमाने पर होर्डिंग उतरवा दिए।

Lok Sabha Election 2019: जानिए किस तारीख को है आपके शहर में मतदान

इस दिन है मतदान
जनपद में मतदान 23 अप्रैल को होना है, जिसके लिए आचार संहिता आज से ही लग गयी। ऐसे में इस प्रकार के पोस्टर होर्डिंग चुनाव प्रचार की श्रेणी में आ गए हैं। जिन्हें हटवाने के लिए अब प्रशासन को ख़ासा कसरत करनी पड़ रही है। डीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जिस भी पोस्टर या बैनर में किसी भी नेता का फोटो है वो हटाया जायेगा। उन्होंने कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन किसी भी कीमत पर नहीं करने दिया जाएगा।

व्यवस्थाएं पूरी
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जनपद प्रशासन की चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी हैं। सभी मतदान केन्द्रों और मतदाताओं को निष्पक्ष मतदान में कहीं कोई दिक्कत न हो इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध रहेगा।

Hindi News / Moradabad / VIDEO: चुनाव आचार संहिता लगते ही डीएम ने दिया ऐसा आदेश, रात में ही दौड़ पड़ी नगर निगम की गाडियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.